14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्ष के बाद गुलजार हुआ मुख्यमंत्री आवास

रांची: दो वर्ष के बाद कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास एक बार फिर गुलजार हो गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को गृह प्रवेश किया. पूरे विधि-विधान से उन्होंने पूरे परिवार के साथ गृह प्रवेश किया. इस मौके पर दी गयी पार्टी में राज्यपाल डॉ सैयद अहमद भी शामिल हुए. सत्ता पक्ष से लेकर […]

रांची: दो वर्ष के बाद कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास एक बार फिर गुलजार हो गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को गृह प्रवेश किया. पूरे विधि-विधान से उन्होंने पूरे परिवार के साथ गृह प्रवेश किया. इस मौके पर दी गयी पार्टी में राज्यपाल डॉ सैयद अहमद भी शामिल हुए. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के नेता भी आये. अधिकारियों से लेकर कर्मचारी भी शामिल हुए. भाजपा के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में जुटे. वहीं कई बड़े उद्योगपति, व्यवसायी व चेंबर के सदस्य भी पहुंचे.
नवीन जिंदल समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई : गृह प्रवेश के मौके पर उद्योगपति व पूर्व सांसद नवीन जिंदल भी आये थे. उन्होंने सीएम को शुभकामनाएं दी. वहीं टाटा स्टील व अन्य उद्योगों के प्रतिनिधि भी आये हुए थे. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने भी सीएम आवास जाकर मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, सांसद पीएन सिंह, रामटहल चौधरी, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, चंद्रप्रकाश चौधरी भी आये थे. पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा भी आयी हुई थीं. वहीं भाजपा के विधायक राधाकृष्ण किशोर, विरंची नारायण, अनंत ओझा, मनीष जायसवाल समेत अन्य विधायक भी थे. झाविमो के विधायक रणधीर सिंह, आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो, कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी, बादल पत्रलेख भी आये थे. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मधु कोड़ा भी आये. मधु कोड़ा के साथ उनकी पत्नी विधायक गीता कोड़ा भी थी. वहीं निर्दलीय विधायक भानुप्रताप शाही भी थे. अधिकारियों में मुख्य सचिव राजीव गौबा, गृह सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी राजीव कुमार समेत तमाम आला अधिकारी भी शुभकामना देने पहुंचे थे.
सुबह 8.15 बजे प्रवेश किया : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुबह 8.15 बजे सपरिवार सीएम आवास के पूर्वी दरवाजे से प्रवेश किया. साथ ही इस दरवाजे का उदघाटन भी हो गया. पहली बार किसी सीएम ने इसका इस्तेमाल किया. सीएम आवास के अंदर गाय को भी प्रवेश कराया गया. सीएम ने आरंभिक पूजा पाठ में हिस्सा लिया. आचार्य चंद्रकांत ने विधि विधान से पूजा करायी. इसके बाद करीब 9.20 बजे सीएम अपनी पत्नी के साथ पुन: एचइसी स्थित आवास गये. वहां से करीब 10.20 बजे वे राणी सती मंदिर लेन स्थित श्री वेंकेटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने गये. उनके साथ उनकी पत्नी रुक्मिणी देवी भी थी. करीब 15 मिनट तक वहां उन्होंने पूजा की. इसके बाद 10.50 बजे वह फिर सीएम आवास पहुंचे. फिर सीएम करीब 11.10 बजे मोरहाबादी गये. वहां महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
हिंदू रीति-रिवाज से गृह प्रवेश किया
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वह हिंदू रीति-रिवाज मानते हैं. यही वजह है कि इसी रीति रिवाज से गृह प्रवेश किया. जहां तक वास्तु दोष की बात है, तो कुछ शुभचिंतकों ने इसमें बदलाव की बात कही थी. उनकी बातों को मानते हुए ही पूर्वी दरवाजे से प्रवेश किया.
मुख्यमंत्री आवास 24 घंटे खुला रहेगा : रुक्मिणी
वेंकेटेश्वर मंदिर में श्री दास की पत्नी रुक्मिणी देवी ने पत्रकारों से कहा कि बालाजी का दर्शन करने आयी हूं . ईश्वर से यही कामना की कि राज्य की जनता की हर मुराद पूरी हो. राज्य तरक्की करे. राज्य की जनता के लिए मुख्यमंत्री आवास 24 घंटे खुला रहेगा. जब भी जिन्हें जरूरत होगी, मुख्यमंत्री उनके लिए हाजिर रहेंगे.

वास्तु दोष का रखा गया ख्याल
दो वर्षो तक यह आवास खाली रहा. वास्तु दोष के कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस आवास में नहीं गये थे. बल्कि इसके ठीक बगल के आवास में सीएम आवास की तरह निर्माण करा कर रहने लगे. अजरुन मुंडा ने जनवरी 2013 में सरकार गिरने के बाद इस आवास को खाली कर दिया था. तब से यह आवास खाली था. बताया गया कि वास्तुशास्त्रियों ने वास्तु दोष को दूर करते हुए सीएम का प्रवेश पूर्वी दरवाजे से कराया. अब सीएम इसी दरवाजे से आना-जाना करेंगे. जबकि आम लोग मुख्य प्रवेश द्वार (कांके रोड) से आ-जा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें