9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके रोड स्थित सीएम आवास तैयार, आज अभिजीत मुहूर्त में गृह प्रवेश करेंगे रघुवर

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास 30 जनवरी को गृह प्रवेश करेंगे. कांके रोड स्थित सीएम आवास में वह सुबह 7.28 बजे प्रवेश करेंगे. उनके ज्योतिषी आचार्य चंद्रकांत ने बताया कि अभिजीत मुहूर्त गृह प्रवेश के लिए उत्तम होता है. इस दौरान मुख्य पूजा होगी. आवास के वास्तु दोष को समाप्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अब […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास 30 जनवरी को गृह प्रवेश करेंगे. कांके रोड स्थित सीएम आवास में वह सुबह 7.28 बजे प्रवेश करेंगे. उनके ज्योतिषी आचार्य चंद्रकांत ने बताया कि अभिजीत मुहूर्त गृह प्रवेश के लिए उत्तम होता है. इस दौरान मुख्य पूजा होगी.
आवास के वास्तु दोष को समाप्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अब पश्चिमी मुखी प्रवेश द्वारा से प्रवेश न कर मोरहाबादी साइड से हेलीपैड वाले मार्ग से पीछे के दरवाजे से घर में प्रवेश करेंगे. इसका प्रवेश द्वारा पूर्व की ओर है. इस द्वार से प्रवेश करने पर सीएम पर वास्तु दोष का असर नहीं होगा.
दिन भर चलता रहा काम
मुख्यमंत्री आवास में रंग-रोगन का काम पूरा कर लिया गया है. मुख्य भवन की दीवारों को बोन व्हाइट कलर से रंगा गया है. गार्डेन को दुरुस्त कर लिया गया है. गार्डेन के बगल में ही पार्टी के लिए कैटरर द्वारा कुर्सी व टेबल सजाये जा रहे थे. वहीं आचार्य चंद्रकांत के निर्देशानुसार आनन-फानन में हेलीपैड वाले मार्ग को दुरुस्त किया गया है.
इस ओर अभी भी काफी झाड़ियां है. केवल सड़क मार्ग को दुरुस्त किया गया है, ताकि सीएम इस मार्ग से प्रवेश कर सके.मुख्यमंत्री के पुत्र ने खुद तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री आवास में आप्त सचिव, राजनीतिक सलाहकार, ओएसडी के लिए अलग-अलग कक्ष हैं. एक छोटी कैंटीन भी है. वहीं सीएम आवास के ठीक बगल में मुख्यमंत्री सचिवालय पहले से ही कार्यरत है.
शिबू से मिले सीएम, दिया आमंत्रण
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को मोरहाबादी स्थित आवास में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने श्री सोरेन को 30 जनवरी के गृह प्रवेश में उपस्थित होने का आमंत्रण दिया. श्री सोरेन ने कहा कि वह जरूर आयेंगे. श्री सोरेन ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए तेजी से काम करें.
मुख्यमंत्री का कार्यकर्ता दरबार कल
मुख्यमंत्री रघुवर दास 31 जनवरी को दिन के 10.30 बजे प्रदेश कार्यालय में बैठेंगे. यहां पर वे कार्यकर्ताओं से मिल कर उनकी समस्याएं सुनेंगे. प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पार्टी कार्यालय में शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे से रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें