17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने की जिलिंगकोला जंगल की घेराबंदी, फायरिंग मुरहू में नक्सलियों के साथ मुठभेड़

खूंटी: मुरहू के जिलिंगकोला जंगल में गुरुवार को पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. हालांकि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. खूंटी के एसपी अनिस गुप्ता के अनुसार भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर बोयदा पाहन के दस्ते के होने की सूचना पर पुलिस की टीम को जिलिंगकोला जंगल भेजा गया […]

खूंटी: मुरहू के जिलिंगकोला जंगल में गुरुवार को पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. हालांकि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. खूंटी के एसपी अनिस गुप्ता के अनुसार भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर बोयदा पाहन के दस्ते के होने की सूचना पर पुलिस की टीम को जिलिंगकोला जंगल भेजा गया था.

जंगल में पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गयी. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले. मुठभेड़ के बाद जिलिंगकोला जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. एसपी को सूचना मिली थी कि बोयदा पाहन जिलिंगबुरू जंगल में अपने दस्ते के साथ है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है.

इसी सूचना के बाद एसपी समेत एएसपी ऑपरेशन पीआर मिश्र, एसडीपीओ दीपक शर्मा, मुरहू थानेदार अहमद अली, सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट अनुराग राज, सब-इंस्पेक्टर नौशाद अली के साथ सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के जवानों ने कार्रवाई की. शाम करीब करीब पांच बजे मुठभेड़ की घटना हुई.

रनिया में नक्सली गिरफ्तार!
रांची. खूंटी पुलिस ने रनिया इलाके से एक बड़े नक्सली को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस खबर की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है. चर्चा के मुताबिक नक्सली भीम सिंह या अनल को गिरफ्तार किया गया है. खूंटी पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि संदेह पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, लेकिन वह नक्सली है या किस स्तर का नक्सली है, यह पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि नक्सली को सीआरपीएफ कैंप में रखा गया है. अनल झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य है. उसका कार्य क्षेत्र गिरिडीह व जमुई का क्षाका रहा है.
नक्सलियों ने मोबाइल टावर जलाया
नक्सलियों ने बुधवार की रात गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के पसना में लगे एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया. मोबाइल टावर को जलाने के बाद नक्सलियों ने वहां पोस्टर भी चिपकाया है. पोस्टर पर बस्तर में आम लोगों पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में तीन दिवसीय विरोध कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया है. घटनास्थल कोडरमा जिला का सतगावां थाना क्षेत्र और नवादा जिला के सीमा क्षेत्र पर पड़ता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की सुबह गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार पुलिस बल के साथ गावां थाना पहुंचे. वहां से वह घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि नक्सलियों की खोज के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
नक्सली सुनील गंझू को 10 साल की सजा
प्रधान न्यायायुक्त सह पोटा के विशेष न्यायाधीश एसएच काजमी की अदालत ने नक्सली सुनील गंझू को 10 साल की सजा सुनायी है. सुनील पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर तीन माह अतिरिक्त सजा काटनी होगी. सुनील गंझू को पोटा की धारा 3(2), 20 (2), 22 (5) व 17 सीएलए की धारा के तहत 27 जनवरी को दोषी करार दिया गया था. यह मामला केरेडारी थाना-कांड संख्या 4/2004 दिनांक 2/2/2004 से संबंधित है. जानकारी के मुताबिक 2/2/2004 को केरेडारी के कोंदवे गांव के पास स्थित सड़क से सुनील गंझू को खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ा था. सुनील के पास से नक्सली साहित्य, एमसीसीआइ के आय-व्यय व संगठन से संबंधित नोट बुक, युद्ध प्रशिक्षण संबंधित कागजात बरामद हुए थे. माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी का रसीद बुक भी बरामद हुआ था. सुनील गंझू डेमोटांड़ पुलिस राइफल लूट कांड, बनासो बैंक डकैती, तिसकोपी पुलिस मुठभेड़, गंगाधर यादव नामक व्यक्ति व उसकी पत्नी की हत्या व अन्य मामलों में आरोपी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें