रांची: बूटी मोड़ से आगे पितंबरा पैलेस के समीप मंगलवार को दिन के लगभग 12 बजे पाइप लदे ऑटो के पलट जाने से दो महिला सुनीता देवी (40 वर्ष) व निपुन देवी (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी. दोनों को रिम्स में भरती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना के विरोध में लोगों ने थोड़ी देर के लिए रोड जाम कर दिया. जामकर्ता घायलों के इलाज का खर्च की मांग वाहन मालिक से कर रहे थे.
बाद में ऑटो मालिक घायलों के इलाज का खर्च उठाने को तैयार हो गया. उसके बाद मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि बूटी बस्ती निवासी भवानी महतो की पत्नी सुनीता और शशि महतो की पत्नी निपुन मेन रोड जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी. उसी वक्त पाइप लदा ऑटो पलट गया. ऑटो पलटने से पाइप के नीचे दोनों दब गयी थीं.
दुर्घटना में घायल
पुरुलिया रोड में मंगलवार को दिन के लगभग एक बजे कार (जेएच 01क्यू-3200) ने पुलिसकर्मी की बाइक को चपेट में ले लिया. बाइक पर दो लोग सवार थे. इस घटना में बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है.