7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह से मंत्रियों के नाम पर चर्चा कर लौटे रघुवर दास

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास मंत्रियों के नाम पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से चर्चा कर रांची लौट आये हैं. जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है. मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में भाजपा कार्यालय में अमित शाह से मुलाकात की. शाह अभी दिल्ली चुनाव को लेकर काफी व्यस्त हैं. उन्होंने सीएम […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास मंत्रियों के नाम पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से चर्चा कर रांची लौट आये हैं. जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है. मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में भाजपा कार्यालय में अमित शाह से मुलाकात की. शाह अभी दिल्ली चुनाव को लेकर काफी व्यस्त हैं.
उन्होंने सीएम से कहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर लें. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री डॉ जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव से चर्चा की. कहा जा रहा है कि भाजपा ने अबतक चार मंत्रियों के नाम तय कर लिये हैं. जिसमें सरयू राय, राधाकृष्ण किशोर, राज पालिवार और डॉ नीरा यादव का नाम संभावित मंत्रियों की सूची में है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिर्फ इतना ही कहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा फिलहाल अपने कोटे से मंत्रियों की सीट भरने पर विचार कर रही है. झाविमो और कांग्रेस में सेंधमारी की रणनीति पर पुख्ता काम नहीं हो सका है. दल-बदल विधायकों को इधर-उधर करने में परेशानी हो रही है. झाविमो से कम से कम छह विधायकों को पाला बदलना होगा वहीं कांग्रेस से चार विधायकों की जरूरत होगी. भाजपा के नेता विधायकों से अलग-अलग बात कर रहे हैं.
जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार : सीपी सिंह
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि कैबिनेट का विस्तार जल्द ही होगा. मुख्यमंत्री दूसरे कार्यो में व्यस्त हैं. लेकिन कैबिनेट का विस्तार जनवरी महीने में ही कर लिया जायेगा. इसके लिए कहीं कोई परेशानी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें