रांची: डोरंडा में एटूजेड की साफ-सफाई व्यवस्था फेल हो गयी है. यहां जगह-जगह कूड़े फैल गया है. डोर टू डोर कचरा उठाने का काम भी बंद है. नालियों की साफ-सफाई नहीं हो पा रही है, जिससे लोग परेशान हो गये है. डोरंडा में डोरंडा बाजार, डोरंडा थाना के समीप, बांग्ला स्कूल रोड, धोबी मुहल्ला, नाई मोहल्ला, बेलदार मोहल्ला, बाजार मोहल्ला सहित अन्य जगहों पर कचरा जमा है.
मुहल्ले के लोगों ने कहा कि इस संबंध में कई बार शिकायत की गयी है, पर साफ-सफाई नहीं हो रहा है. वार्ड 46 के पार्षद राजकुमार सिंटू ने नगर निगम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपांकर पंडा से लिखित शिकायत की है. साथ ही आनेवाले पर्व-त्योहार को देखते हुए अविलंब हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.
वार्ड 47 में साफ-सफाई नहीं
वार्ड 47 की पार्षद शशि सिंह ने भी एटूजेड की लचर सफाई व्यवस्था के खिलाफ निगम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से लिखित शिकायत की है. उन्होंने कहा कि उनका वार्ड 100 प्रतिशत टैक्स देनेवाला है. फिर भी जगह-जगह कूड़े का जमाव है. नालियां भरी हुई हैं. घरों से कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है. उन्होंने अपने क्षेत्र से एटूजेड को हटाने की मांग की है. यही स्थिति वार्ड नंबर तीन की है. सफाई सिर्फ कुछ क्षेत्र तक सीमित हो गयी है.