रांची : झारखंड विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव की खबर आने के बाद शनिवार को झामुमो संसदीय कमेटी की बैठक हुई. नयी उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार-विमर्श करने के लिए तत्काल बैठक बुलाने की अनुशंसा की गयी है.
अध्यक्षता चंपई सोरेन ने की. बैठक में कमेटी दो अन्य सदस्य मथुरा महतो व हाजी हुसैन अंसारी भी उपस्थित थे. मथुरा महतो ने बताया कि झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक 21 व 22 मई को प्रस्तावित है.
पर नयी उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इसके पूर्व ही बैठक बुलाने की अनुशंसा अध्यक्ष शिबू सोरेन से की गयी है. यह कमेटी सांसद प्रत्याशियों के चयन के लिए बनी थी. पर अब इससे पहले विधानसभा चुनाव की संभावना दिख रही है. ऐसी स्थिति में यह जरूरी है कि विधानसभा प्रत्याशियों का तत्काल चयन किया जाये और उनकी घोषणा की जाये.
मंगलवार का इंतजार
झामुमो की निगाह अब मंगलवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक पर है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि झामुमो चाहता था कि सरकार बने, पर कांग्रेस के बिना यह संभव नहीं था. अब कांग्रेस के लोग ही विधानसभा भंग कराना चाहते हैं, तो झामुमो इस नयी स्थिति से निपटने की तैयारी में जुट गया है. फिलहाल हेमंत सोरेन की निगाह मंगलवार पर टिकी है.