रांची : रांची रातू रोड निवासी व हरियाणा के उच्च शिक्षा प्रधान सचिव एसएस प्रसाद के पुत्र पार्थ गुप्ता ने इस बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में देश भर में 59वां स्थान मिला है. इनकी मां रंजु प्रसाद पंजाब में पोस्ट मास्टर जेनरल हैं.
पार्थ के दादा रांची निवासी स्व डॉ बसंत लाल थे. पार्थ ने आइआइटी मद्रास से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. इन्होंने अपनी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत व अभिभावकों का सहयोग बताया है. रांची में कार्यरत डिप्टी कलक्टर संगीता लाल भी इसी परिवार से जुड़ी हुई हैं.