झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी चिह्न्किरण आयोग ने जारी की रांची के 26 आंदोलनकारियों की सूची
रांची : झारखंड वनांचल-आंदोलनकारी चिह्न्किरण आयोग द्वारा झारखंड आंदोलनकारियों की सूची जारी की गयी है. इसमें रांची जिले के 26 आंदोलनकारियों को शामिल किया गया है. इन आंदोलनकारियों में आठ झामुमो के और 14 आजसू पार्टी के कार्यकर्ता हैं. दो ने किसी पार्टी से संबंध होने से इनकार किया है.
इनमें 13 आंदोलनकारियों ने सरकारी नौकरी व पेंशन की मांग की है. वहीं 13 आंदोलनकारियों ने केवल पेंशन व चिकित्सा सुविधा की मांग की है. गौरतलब है कि आयोग ने आंदोलनकारियों की सूची बनाने के लिए आवेदन आमंत्रित किया था. काफी संख्या में आयोग को आवेदन मिले. स्क्रूटनी के बाद शनिवार को पहली सूची जारी की गयी.