रांची: झारखंड समेत अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों में पुलिस आपस में सेटेलाइट फोन के जरिये बातें करती है और नक्सल संबंधी अभियान पर गुप्त प्लानिंग भी करती है. उनकी बातचीत गोपनीय होती है.
यहां तक कि एसपी से नीचे किसी भी कनीय पदाधिकारी को बातचीत की जानकारी नहीं होने दी जाती है. लेकिन सेटेलाइट फोन के जरिये हो रही बातचीत की हर जानकारी पाकिस्तान के पास है.
यह खुलासा (इटेंलिजेंस ब्यूरो) आइबी की रिपोर्ट में किया गया है. इस खुलासे के साथ ही आइबी ने सभी नक्सल प्रभावित राज्यों को इसकी जानकारी दे दी है. झारखंड को भी अलर्ट किया गया है.