ट्रैफिक एसपी करीब दो बजे सुजाता चौक पर पहुंचे थे. अलबर्ट एक्का चौक के पास जुलूस को संभालने के बाद कोतवाली (चुटिया) ट्रैफिक थाना प्रभारी बबन सिंह भी सुजाता चौक पहुंचे. ट्रैफिक एसपी वहां एक घंटे तक चेकिंग अभियान में शामिल रहे. उन्होंने कुछ छात्रों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दूसरी बार पकड़े गये, तो कानूनी कार्रवाई होगी. अभियान के दौरान करीब 2700 रुपये की वसूली की गयी.
Advertisement
निरीक्षण. ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश सुजाता चौक पर पहुंचे चेकिंग अभियान चलाया
रांची: ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने सुजाता चौक पर बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने वहां तैनात ट्रैफिक पदाधिकारियों व सिपाहियों को बिना हेलमेट व ट्रिपल राइड चलनेवाले वाहन सवारों को पकड़ने का निर्देश दिया. चौक के पास से 30 दो पहिया वाहन सवारों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया. ट्रैफिक […]
रांची: ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने सुजाता चौक पर बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने वहां तैनात ट्रैफिक पदाधिकारियों व सिपाहियों को बिना हेलमेट व ट्रिपल राइड चलनेवाले वाहन सवारों को पकड़ने का निर्देश दिया. चौक के पास से 30 दो पहिया वाहन सवारों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया.
कई चौक-चौराहों का निरीक्षण किया
इससे पूर्व ट्रैफिक एसपी कांटाटोली, डंगरा टोली, मेन रोड व अन्य चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था देखने निकले. इस दौरान स्कूल बसों से लगनेवाली जाम की समस्या से भी वे अवगत हुए. तीन दिनों तक रोड का निरीक्षण कर ट्रैफिक एसपी डीआइजी को रिपोर्ट सौंपेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement