रांची: राजधानी रांची से स्पाइस जेट जल्द ही अपनी सेवा शुरू करेगी. यह जानकारी एयरपोर्ट निदेशक राजू राघवेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि स्पाइस जेट के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है.
उन्हें बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया था. स्पाइस जेट किस मार्ग पर विमान सेवा शुरू करेगी, इसकी जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन को देगी. श्री राजू ने कहा कि स्पाइस जेट के अधिकारियों से पिछले वर्ष भी वार्ता हुई थी, जब स्पाइस जेट ने पटना से विमान सेवा शुरू की थी. उस समय स्पाइस जेट के अधिकारियों ने कहा था कि पटना के बाद रांची से विमान सेवा शुरू करने की योजना है.
आज भी रद्द रहेगा जेट एयरवेज का विमान
जेट एयरवेज का विमान 9 डब्ल्यू 2856 (कोलकाता-रांची) मंगलवार को रद्द कर दिया गया. जेट एयरवेज के अधिकारी ने बताया कि विमान बुधवार को भी रद्द रहेगा. मालूम हो कि विमान का रांची पहुंचने के समय सुबह 8.25 बजे है. अधिकारी ने बताया कि तकनीकी कारणों से विमान सेवा को रद्द किया गया है. विमान रद्द करने की सूचना यात्रियों को दे दी गयी है. जिन यात्रियों ने टिकट आरक्षित किया था, उन्हें रिफंड कर दिया गया है.
आज से परिवर्तित समय पर आयेगा जेट
जेट एयरवेज का विमान 9 डब्ल्यू 2291 (दिल्ली-रांची) का समय बुधवार से बदल जायेगा. विमान पूर्व में दोपहर 1.05 बजे रांची आता था और दोपहर 1.35 बजे रांची से उड़ान भरता था. बुधवार से विमान दोपहर 2.05 बजे रांची आयेगा और दोपहर 2.35 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा.