17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीएआइ की ओर से सीए फाइनल का परिणाम घोषित, रांची के अपूर्व को देश में पांचवां रैंक

रांची: राजधानी के अपूर्व तुलस्यान ने सीए की फाइनल परीक्षा में पूरे देश में पाचवां व झारखंड में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने फाइनल में 548 अंक हासिल किये. द इंस्टीटय़ूट ऑफचार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफइंडिया (आइसीएआइ) द्वारा सीए फाइनल की परीक्षा नवंबर 2014 में और सीए सीपीटी की परीक्षा दिसंबर 2014 में ली गयी थी. […]

रांची: राजधानी के अपूर्व तुलस्यान ने सीए की फाइनल परीक्षा में पूरे देश में पाचवां व झारखंड में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने फाइनल में 548 अंक हासिल किये. द इंस्टीटय़ूट ऑफचार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफइंडिया (आइसीएआइ) द्वारा सीए फाइनल की परीक्षा नवंबर 2014 में और सीए सीपीटी की परीक्षा दिसंबर 2014 में ली गयी थी.
दोनों का परीक्षाफल सोमवार को प्रकाशित हुआ. परीक्षाफल के अनुसार रांची परीक्षा केंद्र से फाइनल में कुल 514 परीक्षार्थियों में से नौ ने दोनों ग्रुप में, 70 परीक्षार्थियों ने प्रथम ग्रुप में और 15 परीक्षार्थियों ने द्वितीय ग्रुप में सफलता प्राप्त की है. सीए सीपीटी में रांची परीक्षा केंद्र से कुल 648 में से 60 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. सीए-सीपीटी में आयुष अग्रवाल ने 200 अंकों में 158 अंक प्राप्त कर रांची परीक्षा केंद्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. द इंस्टीटय़ूट ऑफचार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफइंडिया की रांची शाखा के अध्यक्ष उदय जायसवाल, उपाध्यक्ष जेवी अगरवाला, सचिव धर्मेद्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष विकास पोद्दार ने सफल परीक्षार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
सीए में सफल परीक्षार्थी
दोनों ग्रुप में सफल
187483, 505, 544, 551, 552, 557, 608, 610 व 623.
फाइनल-प्रथम ग्रुप में सफल
187463, 464, 465, 467, 473, 485, 488, 495, 498, 502, 507, 510, 532, 533, 541, 548, 555, 565, 576, 587, 596, 617, 619, 622, 626, 633, 634, 640, 642, 653, 654, 655, 656, 659, 663, 667, 669, 673, 675, 676, 681, 682, 689, 699, 704, 716, 717, 725, 742, 754, 756, 757, 775, 777, 788, 789, 799, 807, 808, 826, 836, 846, 863, 870, 876, 879, 883, 890, 900 व 211445.
सीए-सीपीटी में सफल
187611, 657, 684, 920, 924, 925, 929, 930, 936, 938, 944, 955, 969, 991 व 188005.
मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना है : अपूर्व
रांची. सीए की फाइनल परीक्षा में रांची व राज्य का गौरव बढ़ानेवाले अपूर्व तुलस्यान मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं. अपूर्व ने प्रभात खबर को बताया कि पहले वह अच्छे संस्थान से एमबीए करेंगे. अपूर्व ने सीए की फाइनल परीक्षा में रांची व राज्य का गौरव बढ़ाते हुए पूरे देश में पांचवां स्थान हासिल किया है. दो-तीन साल वह एक्सपोजर व अनुभव के लिए जॉब करेंगे. साथ ही पढ़ाई भी जारी रखेंगे. अपूर्व की सफलता पर चार्टर्ड एकाउंटेंट आरके गाड़ोदिया ने भी खुशी जतायी. शुरू से ही मेधावी छात्र रहे अपूर्व ने पहले ही प्रयास में यह सफलता पायी है. वह 12वीं तक वह विज्ञान का छात्र रहे हैं. सभी दोस्त उसे आइआइटी में जाने की सलाह दे रहे थे. अपूर्व ने अपने पापा का सपना पूरा करने के लिए पढ़ाई की दिशा बदल दी. कड़ी मेहनत के बाद सफलता पायी. अपूर्व ने संत थॉमस स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की थी. इसके बाद डीपीएस से 12वीं में सफलता पायी. अपनी सफलता के पीछे अपूर्व तीन शिक्षकों, विवेक, प्रीति व सचित का योगदान मानता है. साथ ही अपनी मम्मी पुष्पा व पापा आलोक तुलस्यान को भी सफलता का श्रेय दिया. उन्होंने बताया कि परिवार व समाज से उसे काफी कुछ मिला है. अब इसे लौटाने का समय आया है. वह पूरी ईमानदारी से काम कर अपने परिवार का नाम ऊंचा करेगा. उसकी सफलता पर अपूर्व की बड़ी बहन अर्पणा, बड़े भाई प्रणत व भाभी अदिति ने भी बधाई दी. अपूर्व के पिता आलोक तुलस्यान ने बताया कि अपूर्व शुरू से ही पढ़ाई में अच्छा रहा है. उसकी बड़ी बहन भी अच्छी छात्र रही है. उसे इतिहास में गोल्ड मेडल मिल चुका है. इसी तरह बड़े भाई ने भी एमबीए किया है. दोनों बेटे उनके काम में हाथ बंटाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें