रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद ने रांची विवि के कुलपति को निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों को हर हाल में गुणवत्तायुक्त शिक्षा दें. समय पर परीक्षा लें और रिजल्ट प्रकाशित करें. छात्रों को निर्धारित समय में अंक पत्र व प्रमाण-पत्र मिले. वे किसी भी समय विवि, कॉलेजों व पीजी विभागों का औचक निरीक्षण कर सकते हैं. कमी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने शुक्रवार को रांची विवि के मोरहाबादी स्थित अप्लाइड साइंस भवन व ह्यूमनिटीज भवन का उदघाटन किया. राज्यपाल ने कुलपति से कहा कि विवि में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनायें. कमियों को दूर करने का प्रयास करें. विद्यार्थियों को समर्पण भाव से शिक्षा प्रदान दें. राज्यपाल ने कुलपति से पूछा कि छात्र संघ चुनाव की क्या स्थिति है.
कुलपति ने कहा : चुनाव की घोषणा कर दी गयी है, अधिसूचना शीघ्र जारी की जायेगी. राज्यपाल ने शिक्षक संघ चुनाव के संबंध में भी कुलपति से जानकारी मांगी. मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, रांची विवि के प्रोवीसी डॉ रजिउद्दीन, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, सीसीडीसी डॉ पीके सिंह, डॉ एनके बेरा आदि मौजूद थे.
Advertisement
छात्रों को दें गुणवत्तायुक्त शिक्षा
रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद ने रांची विवि के कुलपति को निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों को हर हाल में गुणवत्तायुक्त शिक्षा दें. समय पर परीक्षा लें और रिजल्ट प्रकाशित करें. छात्रों को निर्धारित समय में अंक पत्र व प्रमाण-पत्र मिले. वे किसी भी समय विवि, कॉलेजों व पीजी विभागों का औचक निरीक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement