इसमें नक्सलियों ने कहा है कि हजारीबाग के चौपारण में पुलिस मुठभेड़ में तीन साथियों मनोरंजन, चंदन और पयाज्यू की हत्या का बदला लिया जायेगा. आम लोगों से गोलबंद होकर हत्यारों को सजा देने की अपील की गयी है.
Advertisement
नक्सली बंदी: मुठभेड़ का बदला लेने की चेतावनी
रांची: हजारीबाग के चौपारण में पुलिस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की घटना के विरोध में भाकपा माओवादी ने शनिवार को झारखंड बंद बुलाया था. बंद का 10 जिलों में व्यापक असर रहा. राजधानी रांची और खूंटी सहित इन 10 जिलों के ग्रामीण इलाकों में बड़े-छोटे वाहन नहीं चले. पलामू के हरिहरगंज थाना […]
रांची: हजारीबाग के चौपारण में पुलिस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की घटना के विरोध में भाकपा माओवादी ने शनिवार को झारखंड बंद बुलाया था. बंद का 10 जिलों में व्यापक असर रहा. राजधानी रांची और खूंटी सहित इन 10 जिलों के ग्रामीण इलाकों में बड़े-छोटे वाहन नहीं चले. पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में कई जगहों पर नक्सलियों के पोस्टर मिले हैं.
पोस्टर में कहा गया है कि पुलिस मुखबिर टीपीसी संगठन को मार भगायें. पोस्टर कॉलेज मोड के ढाब, दुगटिया आदि जगहों पर साटे गये थे, जिन्हें पुलिस ने हटा दिया. बंद का पलामू के शहरी व ग्रामीणों इलाकों में व्यापक असर दिखा. ग्रामीण इलाकों में स्थित विभिन्न बैंकों की शाखाएं नहीं खुली. एटीएम तक बंद रहे. प्रखंड कार्यालय भी नहीं खुले.
बंद के दौरान लोहरदगा और गुमला में बॉक्साइट का खनन और ढुलाई का काम प्रभावित रहा. हजारीबाग व चतरा में कोयले की ढुलाई नहीं हो सकती. पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, गुमला, सिमडेगा के ग्रामीण इलाकों में लोग घरों से नहीं निकले. कई लोगों ने अपना जरूरी काम बंद को देखते हुए टाल दिया. इधर, बंद के दौरान हजारीबाग में पुलिस ने कटकमसांडी-धोटर मार्ग में पुलिया के नीचे से लैंड माइन बरामद किया.
इन जिलों में कैसा रहा बंद का असर
पलामू : शहरी व ग्रामीणों क्षेत्रों में व्यापक असर. बाजार पूरी तरह बंद. गाड़ियों का परिचालन नहीं. विभिन्न बैंकों की शाखाएं, प्रखंड कार्यालय बंद रहे. कई इलाकों में एटीएम भी नहीं खुले.
गढ़वा : लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. शहर में कुछ दुकानें खुली. वाहन के नहीं चलने से ग्रामीण इलाकों के लोग प्रखंड कार्यालय नहीं आ सके.
लातेहार : बड़े वाहन नहीं चले. कार्यालयों में उपस्थिति कम रही. समाहरणालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय व कचहरी में सन्नाटा पसरा रहा. कई बैंकों में अंदर से ताला लगा कर काम हुआ.
गुमला : सभी 12 प्रखंडों में व्यापक असर रहा. दो करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय प्रभावित हुआ. सबसे ज्यादा असर बॉक्साइट उद्योग पर हुआ है. विशुनपुर व घाघरा प्रखंड के सभी बॉक्साइट उत्खनन केंद्रों में सन्नाटा पसरा रहा. शहर की दुकानें भी बंद रही. एक भी बस नहीं चली.
लोहरदगा : शहर में दुकानें खुली रही. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. बॉक्साइट लोडिंग का काम ठप रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का असर रहा.
सिमडेगा : शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सभी दुकानें बंद रहीं. वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. कुछ ही वाहन चले, जिसमें यात्रियों से मनमाना किराया वसूला गया. कई यात्रियों ने इस बात की शिकायत की है.
चतरा : लंबी दूरी के एक भी वाहन नहीं चल़े कई प्रखंडों में व्यापक असर देखा गया. दुकानें बंद रहीं. बंद से लगभग 20 लाख का कारोबार प्रभावित हुआ.
हजारीबाग : पुलिस ने कटकमसांडी-धोटर मार्ग में पुलिया के नीचे से लैंड माइन बरामद किया. बंद के दौरान जीटी रोड से गुजरनेवाले लंबी दूरी के यात्री व मालवाहक अन्य दिनों की अपेक्षा कम चले.
गिरिडीह : पूरे जिले में असर देखा गया. देवरी प्रखंड में दुकानें भी बंद रहीं. आवागमन बाधित रहा. बड़े व छोटे वाहन स्टैंड में ही खड़े रहे. बंद के डर से कोई भी वाहन लेकर नहीं जाना चाह रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement