रांची: रांची को यूथ सैफ एथलेटिक्स की मेजबानी सौंपी गयी है. इसका आयोजन इसी वर्ष सितंबर के अंतिम या अक्तूबर के पहले सप्ताह में होना है. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआइ) ने इससे संबंधित प्रस्ताव झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन (जेएए) को भेजा है. एएफआइ के अध्यक्ष आदिले जे सुमारिवाला की ओर से भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि इस वर्ष यूथ सैफ एथलेटिक्स के आयोजन की जिम्मेवारी भारत को मिली है.
एएफआइ चाहता है कि इसका आयोजन रांची में हो. इस संबंध में जेएए के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने बताया : पत्र झारखंड सरकार को भेज दिया गया है.
सरकार इस पर जल्द निर्णय लेगी. यदि राज्य सरकार की ओर से इसके आयोजन की सहमति बनती है, तो आठ देशों (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भूटान और मालदीव) के 500 से अधिक एथलीट होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जलवे बिखेरेंगे. इन खेलों के आयोजन में करीब दो करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. पिछला यूथ सैफ एथलेटिक्स का आयोजन कोलंबो में हुआ था.