14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेयरमैन सेल से दो अधिकारी हटाये गये (पढ़ कर लगायें)

वरीय संवाददातारांची : झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसकेजी रहाटे ने चेयरमैन सेल से दो अधिकारियों को हटा दिया है. विकास निगम के निदेशक जनसंपर्क सह पूर्व सीएमडी एसएन वर्मा के तकनीकी सचिव पांडेय रमणीकांत सिन्हा को चेयरमैन के तकनीकी सलाहकार के पद से हटा दिया है. वह अब केवल निदेशक जनसंपर्क के पद […]

वरीय संवाददातारांची : झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसकेजी रहाटे ने चेयरमैन सेल से दो अधिकारियों को हटा दिया है. विकास निगम के निदेशक जनसंपर्क सह पूर्व सीएमडी एसएन वर्मा के तकनीकी सचिव पांडेय रमणीकांत सिन्हा को चेयरमैन के तकनीकी सलाहकार के पद से हटा दिया है. वह अब केवल निदेशक जनसंपर्क के पद पर रहेंगे. वहीं पूर्व चेयरमैन के एक और तकनीकी सलाहकार कुमार संभव को भी हटा दिया गया है. उन्हें वाहनों के परिचालन की देखरेख करने का काम सौंपा गया है. इस संबंध में ऊर्जा विकास निगम द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. इनके स्थान पर फिलहाल की किसी की नियुक्ति नहीं की गयी है. चेयरमैन ने दूसरे दिन भी की बैठकसीएमडी श्री रहाटे ने पदभार संभालने के बाद दूसरे दिन भी लगातार बिजली की विभिन्न कंपनियों के एमडी व निदेशकों के साथ बैठक की. अधिकारियों को उन्होंने वित्तीय वर्ष 2015-16 की योजना विस्तार से तैयार करने का निर्देश दिया है. श्री रहाटे ने कहा है कि वह अगले वित्तीय वर्ष में नहीं सुनना चाहते हैं कि उपकरणों की कमी के कारण बिजली बाधित हुई. जितने भी उपकरण की जरूरत है, उसे बजट में शामिल किया जाय. वह विकास आयुक्त के साथ बैठक में इसे रखेंगे.श्री रहाटे ने 27 नये पावर सब स्टेशन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. साथ ही 33 केवी व 11 केवी लाइन के मरम्मति की भी मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना को कारगर बनाना है, इसके लिए सारे अधिकारी जी-जान से जुट जायें और गांवों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें