14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोक मुद्रास्फीति में 0.11 फीसदी की बढ़त

नयी दिल्ली. थोक मुद्रास्फीति पिछले छह महीने के गिरावट के रुझान को तोड़ते हुए दिसंबर, 2014 में नाम मात्र बढ़ कर 0.11 प्रतिशत पर पहुंच गयी. ऐसा मुख्य तौर पर खाद्य उत्पादों की कीमत बढ़ने के कारण हुआ. थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति नवंबर,14 में शून्य पर थी. सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों […]

नयी दिल्ली. थोक मुद्रास्फीति पिछले छह महीने के गिरावट के रुझान को तोड़ते हुए दिसंबर, 2014 में नाम मात्र बढ़ कर 0.11 प्रतिशत पर पहुंच गयी. ऐसा मुख्य तौर पर खाद्य उत्पादों की कीमत बढ़ने के कारण हुआ. थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति नवंबर,14 में शून्य पर थी. सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ कर 5.2 प्रतिशत रही, जो पांच महीने का उच्चतम स्तर है. दालों और फल-सब्जी की मुद्रास्फीति दिसंबर में इससे पिछले महीने के मुकाबले ऊंची रही. इसके विपरीत समीक्षाधीन माह में गेहूं, दूध और अंडा, मांस एवं मछली जैसे प्रोटीनयुक्त उत्पादों मूल्य वृद्धि की दर हल्की हुई. इस दौरान पेट्रोल के थोक मूल्यों में सालाना आधार पर 11.96 की तेज गिरावट दर्ज की गयी. नवंबर में गिरावट 9.96 प्रतिशत थी. इसी तरह डीजल की कीमत पिछले महीने के मुकाबले अधिक तेजी से गिरी. प्राथमिक उत्पाद खंड में मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़ कर 2.17 प्रतिशत रही, जो नवंबर में 0.98 प्रतिशत थी. थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति में जून से लगतार गिरावट दर्ज हो रही थी. इस बीच सरकार ने अक्तूबर,14 का थोक मूल्य मुद्रास्फीति का आंकड़ा संशोधित कर 1.66 प्रतिशत कर दिया, जबकि इससे पहले प्राथमिक आंकड़ों के आधार पर इसके 1.77 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें