कांके के विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि हम लोग भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे. खिजरी विधायक रामकुमार पाहन ने सदस्यता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आश्वासन दिया. महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि 13 मंडलों में हरेक बूथों के प्रभारी बनाये जायेंगे.
सक्रिय सदस्य बनने वाले सभी कार्यकर्ताओं को 100-100 सदस्य बनाना होगा. इस मौके पर हटिया से भाजपा की प्रत्याशी सीमा शर्मा, मनोज मिश्र, नंद किशोर अरोड़ा ने भी विचार रखा. मौके पर मदन सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, पूनम देवी, केके गुप्ता, पंकज वर्मा, अन्नू लकड़ा, जनार्दन शाह, अमिता उरांव, देवेंद्र शर्मा, सज्जन कुमार सर्राफ आदि मौजूद थे.