हमें चार बच्चों की जरूरतएक सीमा की रक्षा करेगा, दूसरा समाजसेवा, तीसरा साधु और चौथा विहिप के लिए काम करेगाभीलवाड़ा (राजस्थान). भाजपा ने खुद को भले ही अपने सांसद साक्षी महाराज के विवादास्पद बयान से अलग कर लिया हो, लेकिन विहिप नेता साध्वी प्राची ने उनके बयान का समर्थन किया है. साक्षी महाराज ने कहा था कि हिंदू महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने चाहिए. कथित रूप से नफरत भरे भाषण देने के लिए मुजफ्फरनगर दंगों के संबंध में 2013 में गिरफ्तार की गयीं प्राची ने रविवार को यहां विहिप के एक सम्मेलन में कहा, ‘पहले हम कहते थे कि ‘हम दो, हमारे दो’. लेकिन, अब हमने कहना शुरू कर दिया है कि ‘शेर का बच्चा एक ही अच्छा.’ यह गलत है. उन्होंने कहा, ‘यदि एक ही बच्चा होगा तो आप उसे कहां-कहां भेजेंगे? सीमा की रक्षा करने या उसे वैज्ञानिक बनाएंगे या वह कारोबार संभालेगा? इसलिए हमें चार बच्चों की जरूरत है. एक सीमा की रक्षा करने जा सके, एक समाज की सेवा कर सके, एक को साधुओं को दो और एक को देश तथा संस्कृति की रक्षा के लिए विहिप को दो. यह बेहद महत्वपूर्ण है.’ विहिप नेता ने 2012 का विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में पुरकाजी सीट से भाजपा टिकट पर लड़ा था. वह उन करीब 40 लोगों में शामिल हैं जिन पर मुजफ्फरनगर में भड़काऊ भाषणों के जरिये दंगा भडकाने का आरोप है. उन्हें बाद में जमानत मिल गयी थी. जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए कानून की मांग करते हुए प्राची ने विहिप के ‘घर वापसी’ कार्यक्रम का समर्थन किया.
साक्षी महाराज को मिला साध्वी प्राची का साथ, कहा
हमें चार बच्चों की जरूरतएक सीमा की रक्षा करेगा, दूसरा समाजसेवा, तीसरा साधु और चौथा विहिप के लिए काम करेगाभीलवाड़ा (राजस्थान). भाजपा ने खुद को भले ही अपने सांसद साक्षी महाराज के विवादास्पद बयान से अलग कर लिया हो, लेकिन विहिप नेता साध्वी प्राची ने उनके बयान का समर्थन किया है. साक्षी महाराज ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement