21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैयर..केतार प्रखंड कार्यालय के स्थल चयन पर ग्रामीणों की आपत्ति(फोटो जायेगा)

हेडलाइन….जंगल, पहाड़ पार करने पड़ेंगे65 हजार की आबादी प्रभावित होगी. ग्रामीणों ने आयुक्त से मुलाकात की. ज्ञापन सौंपा. अपनी व्यथा रखी.फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.गढ़वा के केतार को पांच वर्ष पूर्व प्रखंड का दर्जा मिला है. पर अभी तक प्रखंड कार्यालय का भवन नहीं बना है. इससे हो रही परेशानी की जब चर्चा तेज हुई, […]

हेडलाइन….जंगल, पहाड़ पार करने पड़ेंगे65 हजार की आबादी प्रभावित होगी. ग्रामीणों ने आयुक्त से मुलाकात की. ज्ञापन सौंपा. अपनी व्यथा रखी.फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.गढ़वा के केतार को पांच वर्ष पूर्व प्रखंड का दर्जा मिला है. पर अभी तक प्रखंड कार्यालय का भवन नहीं बना है. इससे हो रही परेशानी की जब चर्चा तेज हुई, तो प्रशासन द्वारा प्रखंड कार्यालय का भवन केतार से पांच किलोमीटर की दूरी पर पाचाडुमर में बनाये जाने का निर्णय लिया गया. प्रशासन के इस निर्णय पर ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि पाचाडुमर में प्रखंड कार्यालय के भवन का निर्माण होगा, तो प्रखंड की 65 हजार की आबादी को पांच किलोमीटर जंगल व पहाड़ होते हुए सोन नदी के किनारे पाचाडुमर जाना पड़ेगा. ग्रामीणों ने अपनी इस भावना से पलामू प्रमंडल के आयुक्त एनके मिश्रा को अवगत कराया है. पलामू साइंस सेंटर के निदेशक यूएस चौबे के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल आयुक्त से मिला. श्री चौबे ने आयुक्त को बताया कि यदि पाचाडुमर में प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण होगा, तो इससे लोगों की परेशानी ही बढ़ेगी. प्रखंड का सृजन आमलोगों को सहूलियत उपलब्ध कराने के लिए किया गया है, न कि परेशानी बढ़ाने के लिए. इसलिए यह जरूरी है कि आमजनों की भावना को देखते हुए स्थल चयन पर पुनर्विचार किया जाये. जिस स्थान पर प्रखंड कार्यालय का भवन बने, वह आमलोगों के लिए बेहतर रहे, इस पर कार्य हो. आयुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि आमजनों की भावना का ख्याल रखा जायेगा. इस दौरान हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी आयुक्त को सौंपा गया. ज्ञापन में लोहरगडा, केतार, बलीगढ़ के मुखिया व केतार के पंसस, जिप सदस्य सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें