21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के लिए दुआ मांगी : मुख्यमंत्री

फोटो..राज कौशिक..देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता के विकास व तरक्की के लिए हमने दुआ मांगी है. वह रविवार को रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी के बाद बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में गरीब, अल्पसंख्यक व दलित सभी का विकास हो और हमारा […]

फोटो..राज कौशिक..देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता के विकास व तरक्की के लिए हमने दुआ मांगी है. वह रविवार को रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी के बाद बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में गरीब, अल्पसंख्यक व दलित सभी का विकास हो और हमारा राज्य गुजरात व महाराष्ट्र से आगे निकले इसके लिए दुआ मांगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ, सबका विकास व सुशासन को अमलीजामा पहनाया जायेगा. उन्होंने ठंड को देखते हुए एसडीओ को मेले में तत्काल कंबल बांटने का निर्देश भी दिया. साथ ही ट्रस्ट को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कव्वाली स्टेज का उदघाटन किया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने भी चादरपोशी की. पगड़ी बांध किया स्वागतट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी रउफ गद्दी , सचिव फार्रूख आदि ने दस्तर (पगड़ी) बांध कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. बाबा का प्रसाद सिरनी, अगरबत्ती व इत्र आदि दिया गया. अल्लाह…अल्लाह तेरी शान निराली कव्वाल नेसार जानी ने हम्द अल्लाह…अल्लाह तेरी शान निराली से कव्वाली का आगाज किया. अजमी नाजा ने अल्लाह देने वाला है..से अपनी कव्वाली पेश की. कमेटी के प्रवक्ता नसीम गद्दी, अमजद गद्दी, नइमुल्ला खां, बबलू गद्दी कव्वाली की व्यवस्था में योगदान दिया. संचालन आफरीन भाई ने किया. आज हेमंत करेंगे चादरपोशी : सोमवार को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन व सिल्ली के विधायक अमित महतो चादरपोशी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें