रांची: रिम्स के हॉस्टल नंबर एक में रात आठ बजे मेस जाने वाली गैलरी पर हॉस्टल की छत का प्लास्टर गिर गया. प्लास्टर गिरने की आवाज सुनते ही हॉस्टल के कमरे से विद्यार्थी बाहर आ गये. गनीमत यह थी कि उस समय विद्यार्थियों का आवागमन नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
इसी रास्ते मेस जाते है विद्यार्थी
हॉस्टल नंबर एक के विद्यार्थी मेस में इसी रास्ते से होकर जाते है. रात में मेस में खाने का समय आठ बजे से शुरू होता है. मेडिकल छात्र राजीव सक्सेना ने बताया कि हॉस्टल का एक छात्र प्रवीण कुमार मेस में खाना के लिए जा ही रहा था कि छत का प्लास्टर गिरने की आवाज सुनायी दी. घटना के बाद वहां अफरा–तफरी मच गयी. विद्यार्थियों का कहना था कि छत कि स्थिति जजर्र है.