रांची: ऑल इंडिया पोस्टल एंप्लायज यूनियन पोस्टमैन एंड एमएसइ-ग्रुप डी एनएफपीइ के आह्वान पर मंगलवार को पुरुष पोस्टमैन ने हाफ पैंट व बनियान पहन कर मेल का वितरण किया.
वहीं महिला पोस्टमैन ने सादे लिबास में ही अपने क्षेत्रों में मेल बांटे. यह विरोध-प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहेगा. यूनियन अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में इस प्रकार से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
मांगों में बीटों की डोर टू डोर वैज्ञानिक माप सुनिश्चित करना, आबादी के घनत्व में संशोधन करना, पोस्टमैन मानकों का संशोधन, पोस्टमैन से डाटा इंट्री का काम लेना, पोस्टमैन कमेटी की सिफारिश लागू करना, उचित अतिरिक्त पदों का गठन करना, पोस्टमैन व एमटीएस का कैडर पुनर्गठन करना, विभागीय परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम में संशोधन करना शामिल हैं. यह जानकारी रविंद्र देव सिंह व एनके मंडल ने दी.