रांची: रांची नगर निगम के अभियंताओं व अमीनों ने मंगलवार को विद्यानगर पुल के समीप हरमू नदी की मापी की. इस दौरान टीम ने नक्शे के हिसाब से हरमू नदी की चौड़ाई की मार्किग की. टीम ने पुल के नीचे एक हजार फुट तक मापी की, जिसमें कई मकान घेरे में पाये गये. चिह्न्ति किये गये मकान ने नदी के पांच से 12 फीट तक बहाव क्षेत्र पर अतिक्रमण किया है.
अभियान का नेतृत्व निगम के कनीय अभियंता मनोज कुमार, मनिश्वर हेंब्रम व अमीन राम सकल भगत ने किया. मापी के दौरान काफी संख्या में रैफ जवान तैनात किये गये थे.