रांची: उपायुक्त ने सभी बीडीओ को कहा है कि प्रमाण पत्र के अभाव में कोई भी युवक रांची में सेना बहाली में भाग लेने से वंचित न हो, इसका ध्यान रखें. इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को इसके लिए आवेदन पत्रों का निष्पादन सोमवार के प्रथम अवधि तक करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त विनय कुमार चौबे शनिवार को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन योजना, मनरेगा योजना, बायोमेट्रिक आधारित ऑनलाइन जन वितरण प्रणाली, ऑनलाइन दाखिल खारिज तथा इंदिरा आवास योजना की समीक्षा कर रहे थे. उपायुक्त ने इंदिरा आवास योजना के तहत एक्शन प्लान तैयार कर देने का निर्देश दिया व खर्च बढ़ाने का निर्देश दिया गया. ऑनलाइन दाखिल खारिज के संबंध में नामकुम, शहरी क्षेत्र कांके के कार्यो का डिजिटाइजेशन, रातु एवं ओरमांझी प्रखंड के डिजिटाइजेशन का कार्य चार दिन के अंदर समाप्त करने का निर्देश दिया.
जनवितरण प्रणाली में नगड़ी प्रखंड को 12 जनवरी, सिल्ली प्रखंड को 14 जनवरी, नामकुम प्रखंड को 13 जनवरी, कांके प्रखंड को 17 जनवरी, तमाड़ प्रखंड को 18 जनवरी, बेड़ो प्रखंड को 16 जनवरी एवं बुंडू प्रखंड को 19 जनवरी को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने पूरे जिले के सभी प्रखंडों में रातू एवं ओरमांझी को छोड़ कर कैंप लगा कर 15,16, एवं 17 जनवरी को रसीद निर्गत कराने का निर्देश अंचलाधिकारियों को दिया. जिले के सात से दस वर्ग के वंचित सभी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए कैंप लगाकर खाता खोलने का निर्देश अग्रणी बैंक के प्रबंधकों तथा शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया. इस बैठक में डीडीसी राहुल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक रामलखन गुप्ता, अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, बुंडू एसडीओ संदीप सिंह, रांची एसडीओ अमित कुमार आदि उपस्थित थे.