Advertisement
ब्लैक लिस्टेड होगा सूर्या क्लिनिक
रांची: सरकार सूर्या क्लिनिक को काली सूची में डालेगी. इस क्लिनिक पर टॉर्च की रोशनी में 44 महिलाओं के बंध्याकरण का आरोप है. मामला चतरा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पत्थलगढ़ा का है, जहां बिजली नहीं है. दरअसल इस क्लिनिक के साथ सरकार का एमओयू भी 30 दिसंबर 2014 को ही समाप्त हो गया है. […]
रांची: सरकार सूर्या क्लिनिक को काली सूची में डालेगी. इस क्लिनिक पर टॉर्च की रोशनी में 44 महिलाओं के बंध्याकरण का आरोप है. मामला चतरा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पत्थलगढ़ा का है, जहां बिजली नहीं है. दरअसल इस क्लिनिक के साथ सरकार का एमओयू भी 30 दिसंबर 2014 को ही समाप्त हो गया है.
इसके बाद भी क्लिनिक ने अपने चिकित्सक डॉ सुबोध कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन को अंजाम दिया. टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन की खबर मीडिया में आने के बाद सिविल सजर्न चतरा, डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने सूर्या क्लिनिक सहित चिकित्सा प्रभारी पीएचसी, पत्थलगढ़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. प्रभारी पर यह आरोप था कि उन्होंने क्लिनिक पर पूरी तरह निर्भर हो कर ऑपरेशन किया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की सेवा इस ऑपरेशन के लिए नहीं ली गयी.
वहीं सिविल सजर्न ने निर्देश दिया था कि बंध्याकरण शिविर लगाया जाये, पर निर्देश नहीं माना गया. चिकित्सा प्रभारी, पत्थलगढ़ा ने सिविल सजर्न को जवाब दे दिया है, लेकिन उनका जवाब असंतोषजनक है. अब उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं सूर्या क्लिनिक ने शो कॉज का जवाब ही नहीं दिया है. इसे काली सूची में डाले जाने की अनुशंसा की जायेगी.
चिकित्सा प्रभारी का जवाब असंतोषजनक है. अब उन पर कार्रवाई होगी. वहीं सूर्या क्लिनिक ने सरकार के साथ एमओयू समाप्त होने के बाद भी ऑपरेशन किया. मैं क्लिनिक को काली सूची में डाले जाने की अनुशंसा सरकार से करूंगा.
डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सिविल सजर्न, चतरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement