सिटी एसपी ने दिया जांच कर कार्रवाई का आश्वासन रांची. कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक महिला व्यवसायी से गत शुक्रवार की रात दुर्व्यवहार करने और कर्मचारियों के साथ मारपीट में शामिल सदर थाना की गश्ती पुलिस के खिलाफ शनिवार को सिटी एसपी से शिकायत की गयी. शिकायत कोकर इंडस्ट्रियल एरिया इंडस्ट्रीज की ओर से की गयी है. एसोसिएशन के सदस्यों से मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद सिटी एसपी ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.एसोसिएशन के सदस्यों ने सिटी एसपी को बताया कि गत शुक्रवार की रात मां अंबिका भवानी वाशिंग प्वाइंट के कर्मचारी विजय कुमार सिंह और जितेंद्र सिंह और संतोष सिंह गाड़ी लेकर जैसे ही खोरहा टोली के पास पहुंचे, सदर थाना की गश्ती पुलिस ने शराब पी कर गाड़ी चलाने के आरोप में उन्हें रोक लिया. इसके बाद उनसे दो हजार रुपये मांगे गये. विरोध करने पर उठा कर थाना ले जाने की धमकी दी. थाना जाने के दौरान विजय सिंह ने गाड़ी अपने प्लांट के पास रोक दिया और अपनी मालकिन को आवाज देते हुए प्लांट के अंदर जाने लगा. इसी दौरान पुलिस ने विजय सिंह की पिटाई कर दी. जब प्लांट की संचालिका महिला व्यवसायी ने इसका विरोध किया. तब गश्ती पार्टी में शामिल पुलिस ने महिला को धक्का देते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार किया. बाद में व्यवसायियों ने जब पुलिस पर दबाव बनाया. तब बिना मेडिकल कराये ही पुलिस ने विजय सिंह को छोड़ दिया. सिटी एसपी से मिलनेवालों में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीके झा, महासचिव, लाल बाबू सिंह, सुनील कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, पीके घोष और हरिश्चंद्र पांडेय सहित अन्य लोगों शामिल थे.
BREAKING NEWS
सदर थाना की गश्ती टीम के खिलाफ शिकायत
सिटी एसपी ने दिया जांच कर कार्रवाई का आश्वासन रांची. कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक महिला व्यवसायी से गत शुक्रवार की रात दुर्व्यवहार करने और कर्मचारियों के साथ मारपीट में शामिल सदर थाना की गश्ती पुलिस के खिलाफ शनिवार को सिटी एसपी से शिकायत की गयी. शिकायत कोकर इंडस्ट्रियल एरिया इंडस्ट्रीज की ओर से की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement