कोलकाता. देश का सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमइ) क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ के संकल्प को सफल बनाने में मददगार साबित होगा. एमएसएमइ मंत्री कलराज मिश्र ने यह विश्वास व्यक्त किया. मिश्र ने एक कार्यक्रम में कहा कि बड़े उद्योग नहीं, बल्कि देश का सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ के संकल्प को सफल बनाने में मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग जल्द ही देश के छोटे शहरों में उद्यमियों को तैयार करने के नये केंद्र (इंक्यूबेशन सेंटर) शुरू करेगा, जबकि बड़े शहरों में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर ऐसे बड़े केंद्र शुरू किये जायेंगे. मिश्र ने बताया कि इस साल एक अप्रैल से सार्वजनिक क्षेत्र की सभी कंपनियों को एमएसएमइ क्षेत्र से कम से कम 20 प्रतिशत माल खरीदना अनिवार्य हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार एमएसएमइ क्षेत्र के लिए गुणवत्ता उन्नयन योजना शुरू करेगी, ताकि उनके उत्पाद प्रतिस्पर्धी हों और विश्व बाजार में चीन के उत्पादों को मात दे सकें, जो कि आज विश्व बाजार में छाये हुए हैं. मिश्र ने कहा कि एमएसएमइ क्षेत्र देश के युवाओं के बीच उद्यमशीलता विकास और रोजगार सृजन में काफी आगे है.
BREAKING NEWS
‘मेक इन इंडिया’ को सफल बनायेंगे लघु उद्योग : मिश्र
कोलकाता. देश का सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमइ) क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ के संकल्प को सफल बनाने में मददगार साबित होगा. एमएसएमइ मंत्री कलराज मिश्र ने यह विश्वास व्यक्त किया. मिश्र ने एक कार्यक्रम में कहा कि बड़े उद्योग नहीं, बल्कि देश का सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement