21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह इंस्पेक्टर और दो दारोगा का तबादला

दो माह में बदले गये कनीय पुलिस अफसरनवंबर में आये थे रांची, अब जायेंगे लोहरदगावरीय संवाददाता, रांचीपुलिस मुख्यालय ने छह जनवरी को स्थापना समिति की बैठक कर छह इंस्पेक्टर और दो दारोगा के तबादले का निर्णय लिया है. आठ जनवरी को तबादला आदेश जारी कर दिया गया. लेकिन पहले की तरह तबादला आदेश को झारखंड […]

दो माह में बदले गये कनीय पुलिस अफसरनवंबर में आये थे रांची, अब जायेंगे लोहरदगावरीय संवाददाता, रांचीपुलिस मुख्यालय ने छह जनवरी को स्थापना समिति की बैठक कर छह इंस्पेक्टर और दो दारोगा के तबादले का निर्णय लिया है. आठ जनवरी को तबादला आदेश जारी कर दिया गया. लेकिन पहले की तरह तबादला आदेश को झारखंड पुलिस की वेबसाइट पर नहीं डाला गया. इसे गोपनीय रखा गया. जिन छह पदाधिकारियों के तबादले किये गये हैं, उनका तबादला छह नवंबर 2014 को चुनाव आयोग के निर्देश पर किया गया. दो इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह व अशोक कुमार और दो दारोगा अरविंद कुमार व धनपति लोहरा का तबादला पुलिस एसोसिएशन के आग्रह पर किया गया है, क्योंकि वे एसोसिएशन में पदधारी हैं. 11 साल तक स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित रहनेवाले इंस्पेक्टर राम अवधेश सिंह दो माह ही रांची में रह पाये और उनका तबादला लोहरदगा जिला बल में कर दिया गया. इसी तरह इंस्पेक्टर जीरेन धान व मेन्हा टोप्पो को दो माह में ही क्रमश: रेल धनबाद व धनबाद जिला से लोहरदगा जिला में भेज दिया गया है. ऐसे हुए तबादलेनामछह नवंबरआठ जनवरीअरविंद कु. सिंहरेल जमशेदपुर से सिमडेगासिमडेगा से रेल जमशेदपुरअशोक कुमारसीआइडी से लोहरदगालोहरदगा से सीआइडीइंदुशेखर झासीआइडी से लोहरदगालोहरदगा से धनबादरामअवधेश सिंह स्पेशल ब्रांच से रांचीरांची से लोहरदगाजीरेन धानस्पेशल ब्रांच से रेल धनबादरेल धनबाद से सिमडेगामेन्हा टोप्पोस्पेशल ब्रांच से धनबादधनबाद से लोहरदगाअरविंद कुमारगोड्डा से रांचीरांची से गोड्डाधनपति लोहरापाकुड़ से स्पेशल ब्रांचस्पेशल ब्रांच से पाकुड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें