9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह में खर्च करने हैं 10325 करोड़ रुपये

वरीय संवाददाता, रांचीचालू वित्तीय वर्ष का योजना बजट 18270 करोड़ रुपये का है. विभिन्न विभागों को उनकी योजनाओं के लिए मिलने वाली 7,980 करोड़ की केंद्रीय सहायता अलग है. इस तरह राज्य का कुल बजट 26250 करोड़ है. इधर दिसंबर तक कुल बजट के सिर्फ 7944.12 करोड़ रुपये खर्च हुए. यह कुल रकम का सिर्फ […]

वरीय संवाददाता, रांचीचालू वित्तीय वर्ष का योजना बजट 18270 करोड़ रुपये का है. विभिन्न विभागों को उनकी योजनाओं के लिए मिलने वाली 7,980 करोड़ की केंद्रीय सहायता अलग है. इस तरह राज्य का कुल बजट 26250 करोड़ है. इधर दिसंबर तक कुल बजट के सिर्फ 7944.12 करोड़ रुपये खर्च हुए. यह कुल रकम का सिर्फ 30.2 फीसदी है. अब नयी सरकार के पास कुल 10,325 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए सिर्फ तीन माह का समय है. आम लोगों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े कुछ विभागों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, समाज कल्याण, शहरी विकास व ग्रामीण विकास में योजनाओं पर खर्च बेहद कम है. जनता से सीधे जुड़े विभागों का खर्च (करोड़ में)विभागबजटखर्चकृषि व गन्ना विकास806.0054.15स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा 1666.70287.23शिक्षा विभाग3626.83811.90समाज कल्याण1422.10418.66कल्याण विभाग871.61193.34पेयजल व स्वच्छता 775.75167.48पशुपालन, मत्स्य व डेयरी245.9850.52खाद्य आपूर्ति1010.00322.78श्रम नियोजन1075.00414.82पथ निर्माण2500.001175.32ग्रामीण विकास3385.001128.04शहरी विकास1426.00417.75

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें