मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी नोकिया ने एंड्रॉयड टेबलेट लांच किया है. कंपनी ने इस टेबलेट को नोकिया एन 1 नाम से जारी किया है. यह टेबलेट पूरी तरह से एप्पल आइ पैड जैसा दिखता है. यह आइ पेड जैसा ही स्लिम और आकर्षक भी है. यह एंड्रॉयड ओएस के लेटेस्ट और सबसे तेज वर्जन 5.0 लॉलीपॉप के साथ है. इसकी कीमत 16308 रुपये है. इसमें नोकिया लांचर एप दिया है, जिसकी मदद से इसकी स्क्र ीन पर सिर्फ एक लेटर लिखते ही यूजर्स को यह सजेशन देता है कि क्या सर्च करना है. इसमें 7.9 इंच की आइपीएस एलइडी बैकलिटस डिस्पले स्क्र ीन कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है. इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज 4 बिट इंटेल अटॉम प्रोसेसर, 2 जीबी रैम तथा 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है. इस टेबलेट में 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा पीछे तथा 5 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया गया है. साथ ही इसमें वाय-फाय, ब्लूटुथ 4.0, माइक्र ोयूएसबी, टाइप-सी कनेक्टर तथा 3.5 ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिये गये हैं. कंपनी ने इसमें 5300 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है, जो काफी लंबे समय तक चलती है. इसे एल्युमीनियम और लावा ग्रे कलर में उतारा गया गया है……………..कीमत : 16308 रुपये रैम : 2 जीबीकैमरा : 8 मेगापिक्सल (पीछे), 5 मेगापिक्सल (आगे)बैटरी : 5300 एमएएचऑपरेटिंग सिस्टम : 5.0 लॉलीपॉप स्क्रीन : 7.9 इंच
BREAKING NEWS
नोकिया ने एंड्रॉयड टेबलेट नोकिया एन 1 लांच किया
मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी नोकिया ने एंड्रॉयड टेबलेट लांच किया है. कंपनी ने इस टेबलेट को नोकिया एन 1 नाम से जारी किया है. यह टेबलेट पूरी तरह से एप्पल आइ पैड जैसा दिखता है. यह आइ पेड जैसा ही स्लिम और आकर्षक भी है. यह एंड्रॉयड ओएस के लेटेस्ट और सबसे तेज वर्जन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement