10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलस्तर नीचे जाने से बढ़ी लोगों की परेशानी

खलारी. जेहलीटांड़ व आसपास के क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों के अनुसार, ऐसा केडीएच खदान में हो रही ब्लास्टिंग के कारण हो रही है. खदान से नजदीक आ चुकी बस्ती जामुनदोहर, जेहलीटांड़ न्यू बस्ती आदि में लगे चापानल व कुओं का जलस्तर नीचे चला गया है. कई चापानल सूख […]

खलारी. जेहलीटांड़ व आसपास के क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों के अनुसार, ऐसा केडीएच खदान में हो रही ब्लास्टिंग के कारण हो रही है. खदान से नजदीक आ चुकी बस्ती जामुनदोहर, जेहलीटांड़ न्यू बस्ती आदि में लगे चापानल व कुओं का जलस्तर नीचे चला गया है. कई चापानल सूख गये हैं. विश्रामपुर की मुखिया निर्मला उरांव ने बताया कि किसी-किसी चापानल में काफी मेहनत के बाद आधा बाल्टी पानी ही निकल पा रहा है. जलस्तर नीचे जाने का कारण खदान का लगातार गहरा होना है ही, दूसरा कारण वह भूमिगत खदान भी है, जिसे चीरते हुए खदान बढ़ रहा है.पांच साल में ही जर्जर हो गया ओवरब्रिजखलारी. खलारी में बना ओभरब्रिज निर्माण के पांच साल में ही जर्जर हो गया. राज्य गठन होने के बाद प्रदेश में कई जगहों पर ओभरब्रिज का निर्माण किया गया था. खलारी में बना ओवरब्रिज भी इसी कड़ी का हिस्सा था. वर्ष 2009 में खलारी ओवरब्रिज पर परिचालन शुरू हुआ, लेकिन पांच साल में यह ब्रिज जर्जर हो गया. वजह इसपर हैवी ट्रैफिक तथा रख-रखाव का अभाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें