नकद समेत सवा चार की संपत्ति ले भागे (हेडिंग)आठ की संख्या में आये थे डकैत हथियार के बल पर कब्जे में लियामांडऱ मांडर बाजारटांड़ के पतराकोना निवासी रिटायर्ड सीसीएलकर्मी मो आलम के घर बुधवार की रात डकैती की घटना हुई़ आठ की संख्या में आये डकैतों ने हथियार का भय दिखा कर उन्हें कब्जे में किया, फिर नकद व जेवरात समेत लगभग सवा चार लाख रुपये की संपत्ति लूट कर भाग निकले. मामले को लेकर मांडर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. क्या है घटना : बताया जा रहा है कि आंगन में नल से पानी गिरने की आवाज सुन कर रात करीब 11 बजे मो आलम घर से बाहर निकले. इसी क्रम मे वहां छिपे डकैतों ने रिवाल्वर व छुरे का भय दिखा कर उन्हें कब्जे में ले लिया. उन्हें घर के अंदर ले जाकर धमकी दी कि उनके पूरे परिवार की हत्या करने के लिए उन्हें डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी गयी है. अगर यह रकम उन्हें यहां मिल गयी, तो वे चुपचाप यहां से चले जायेंगे. इतना सुनते ही मो आलम की पत्नी ने घर में रखे एक लाख 20 हजार रुपये और करीब तीन लाख के सोने-चांदी के जेवरात डकैतों को सौंप दिये. इसके बाद पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी डकैत वहां से भाग निकले.दो साल पूर्व घर बनाया है : रिटायर्ड सीसीएलकर्मी मो आलम मूल रूप कन्नौज ठाकुरगांव के रहनेवाले हैं. उन्होंने दो साल पूर्व मांडर बाजारटांड़ के पतराकोना में नया घर बनाया है़ घटना से क्षेत्र मे दहशत का माहौल है़
BREAKING NEWS
रिटायर्ड सीसीएल कर्मी के घर डकैतों ने धावा बोला
नकद समेत सवा चार की संपत्ति ले भागे (हेडिंग)आठ की संख्या में आये थे डकैत हथियार के बल पर कब्जे में लियामांडऱ मांडर बाजारटांड़ के पतराकोना निवासी रिटायर्ड सीसीएलकर्मी मो आलम के घर बुधवार की रात डकैती की घटना हुई़ आठ की संख्या में आये डकैतों ने हथियार का भय दिखा कर उन्हें कब्जे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement