रांची: कांग्रेस में मंत्री पद को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज है. विधायक कैबिनेट में जगह के लिए अपने- अपने स्तर से लॉबिंग कर रहे हैं. माधव लाल सिंह को छोड़ सभी विधायक मंत्री के लिए आला नेताओं तक पैरवी पहुंचा रहे हैं.
विधायक एक दूसरे का रास्ता काटने में लगे हैं. कांग्रेस विधायक सरफराज अहमद, गीता श्री उरांव, सौरभ नारायण सिंह, केएन त्रिपाठी, योगेंद्र साव, मन्नान मल्लिक, राजेश रंजन और ददई दूबे दिल्ली में डेरा जमाये हैं. विधायक केएन त्रिपाठी, योगेंद्र साव और मन्नान मल्लिक ने पूरा दम लगाया है. केएन त्रिपाठी ददई दूबे की जगह पर मंत्री पद चाहते हैं. वहीं योगेंद्र साव वैश्य कोटा से हक मांग रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार एक- दो दिनों में आला कमान मंत्री पद पर मुहर लगायेगा. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत भी दिल्ली में हैं.