10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोट हुए नौका से हमारा ताल्लुक नहीं : पाक

भारत का के दावा आधारहीन व अनर्गल इसलामाबाद. पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत के उस दावे को आधारहीन और अनर्गल करार दिया जिसमें कहा गया है कि पिछले दिनों गुजरात के तट के निकट समुद्री क्षेत्र में जिस नौका में विस्फोट हुआ था उसका ताल्लुक पाकिस्तान से है. पाकिस्तानी विदेश विभाग की प्रवक्ता तसनीम असलम […]

भारत का के दावा आधारहीन व अनर्गल इसलामाबाद. पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत के उस दावे को आधारहीन और अनर्गल करार दिया जिसमें कहा गया है कि पिछले दिनों गुजरात के तट के निकट समुद्री क्षेत्र में जिस नौका में विस्फोट हुआ था उसका ताल्लुक पाकिस्तान से है. पाकिस्तानी विदेश विभाग की प्रवक्ता तसनीम असलम ने भारत को नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव बढ़ाने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई से भटकाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं से आतंकवाद का खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध है और पाकिस्तानी सुरक्षा बल आतंकवाद को मिटाने के लिए ‘जर्ब ए अज्ब’ अभियान सफलतापूर्वक चला रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा, ‘भारत को याद दिलाया जाता है कि वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच गलतफहमी पैदा करने के प्रयास से परहेज करे. भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा था कि ‘पारिस्थितिजन्य साक्ष्य’ इसका संकेत देते हैं कि नौका पर सवार लोग ‘संदिग्ध अथवा संभावित आतंकी’ थे तथा वे पाकिस्तान में समुद्री सेवा अधिकारियों तथा सेना के साथ संपर्क में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें