21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के तत्कालीन डीडीसी की संपत्ति की जांच शुरू

रांची: निगरानी ने हजारीबाग में पूर्व में डीडीसी के रूप में पदस्थापित रहे सुदर्शन सिंह की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है. डीडीसी द्वारा अर्जित संपत्ति की जांच करने से संबंधित एक प्रस्ताव निगरानी एसपी राजकुमार लकड़ा ने निगरानी एडीजी को दिया था. जिस पर एडीजी ने अपनी सहमति दे दी है. इसके बाद […]

रांची: निगरानी ने हजारीबाग में पूर्व में डीडीसी के रूप में पदस्थापित रहे सुदर्शन सिंह की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है. डीडीसी द्वारा अर्जित संपत्ति की जांच करने से संबंधित एक प्रस्ताव निगरानी एसपी राजकुमार लकड़ा ने निगरानी एडीजी को दिया था. जिस पर एडीजी ने अपनी सहमति दे दी है. इसके बाद सुदर्शन सिंह की संपत्ति की जांच शुरू हुई है. उल्लेखनीय है कि सुदर्शन सिंह के खिलाफ पहले से हजारीबाग में नरेगा में योजना में गड़बड़ी करने के आरोप में एक शिकायत दर्ज है, जिसकी वर्तमान में जांच चल रही है. जांच के दौरान निगरानी के अधिकारियों को सुदर्शन द्वारा आय से अधिक करोड़ों रुपये संपत्ति अर्जित किये जाने की जानकारी मिली थी. लेकिन इस बिंदु पर जांच शुरू नहीं हुई थी. जिन अन्य बिंदुओं पर शुरू हुई है जांच – डीडीसी सुदर्शन सिंह के कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं का स्थल निरीक्षण. – योजना से जुड़ से अन्य पदाधिकारियों का निगरानी बयान रिकॉर्ड करेगी. – मामले मेंे निगरानी के अफसर तत्कालीन डीडीसी सुदर्शन सिंह का बयान लेंगे.जिन बिंदुओं पर हो चुकी है जांच – डीसी हजारीबाग से वर्ष 2007-08 और 2008- 09 के दौरान नरेगा के तहत स्वीकृत योजनाओं की जानकारी हासिल कर ली गयी है. – निगरानी ने मामले में योजना से जुड़ी ऑडिट रिपोर्ट हासिल कर ली है. इसकी समीक्षा निगरानी के अधिकारियों ने शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें