17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथलकुदुवा में आर्सेनिक पाये जाने का मामला

चार बैठकें हो चुकीं, आज पांचवीं बैठकचार बैठकों की कार्यवाही और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगीपीएचइडी के अपर मुख्य सचिव और विभाग के मुख्य अभियंता कर चुके हैं चार बैठकप्रभावित क्षेत्र में बिछायी गयी नयी पाइपलाइनअब तक 39 प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की जांच10 से अधिक पानी के सैंपल में आर्सेनिक […]

चार बैठकें हो चुकीं, आज पांचवीं बैठकचार बैठकों की कार्यवाही और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगीपीएचइडी के अपर मुख्य सचिव और विभाग के मुख्य अभियंता कर चुके हैं चार बैठकप्रभावित क्षेत्र में बिछायी गयी नयी पाइपलाइनअब तक 39 प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की जांच10 से अधिक पानी के सैंपल में आर्सेनिक नहीं पाया गयावरीय संवाददाता, रांचीराजधानी के पथलकुदुवा इलाके में आर्सेनिक कंटामिनेशन मामले पर बुधवार (सात जनवरी) को पांचवीं बैठक होगी. पेयजल और स्वच्छता विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में अब तक हुई चार बैठकों की कार्यवाही और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. नवंबर 2014 के दूसरे सप्ताह में इस क्षेत्र में रहनेवाले लोगों ने पानी में आर्सेनिक पाये जाने की शिकायत की थी. इसके बाद 14 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक चार बार बैठक हुई. इन बैठकों में यह बताया गया कि 200 जल नमूनों की जांच के लिए पीएचइडी की ओर से टेस्ट किट नगर निगम को उपलब्ध करायी गयी. 10 जगहों पर बने ट्यूबवेल के पानी की जांच में आर्सेनिक नहीं पाये जाने की रिपोर्ट भी की गयी. सभी दूषित स्त्रोतों को रंग कर अलग रूप से पहचान दी गयी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों में 39 लोगों की जांच की गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि प्रभावित लोगों के शरीर में आर्सेनिक पाये जाने के लक्षणों की पुष्टि के लिए बीआइटी मेसरा से जांच करायी गयी है. जांच रिपोर्ट भी जमा कर दी गयी है. पूरे पथलकुदुवा क्षेत्र में पीएचइडी की ओर से नयी पाइपलाइन भी बिछा दी गयी है. बूटी जलागार से इस पाइपलाइन में पानी की आपूर्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें