दो मंत्री बरखास्त, पांच विधायक पार्टी से निलंबितएजेंसियां, कोहिमानगालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग को मंगलवार को उस समय खुली बगावत का सामना करना पड़ा, जब एनपीएफ के बागी विधायक यह दावा करने लगे कि उन्होंने अपना एक नया नेता चुन लिया है. इसके बाद जेलियांग ने दो मंत्रियों को बरखास्त कर दिया. एनपीएफ के विधायी दल के प्रवक्ता इमकोंग एल इमचेन ने कहा कि राज्य के नेतृत्व में बदलाव की मांग उठानेवाले एनपीएफ के 38 में से 20 बागी विधायकों ने सोमवार शाम दीमापुर में मुलाकात की. इन लोगों ने सर्वसम्मति से उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री जी काइतो आये को एनपीएफ के विधायी दल के नये नेता के रूप में चुना और उन्हें नयी सरकार बनाने का अधिकार प्रदान किया. बागियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेलियांग ने आये और सड़क एवं पुल मंत्री कुझोलुजो एजो नीनू को बरखास्त कर दिया. इन दोनों मंत्रियों को पांच अन्य विधायकों के साथ नगालैंड में एनपीएफ के नेतृत्व वाली सरकार को ‘उखाड़ फेंकने की साजिश रचने’ के आरोप में नगा पीपल्स फ्रंट की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था. मुख्यमंत्री ने एनपीएफ के पांच विधायकों और एक निर्दलीय विधायक को भी संसदीय सचिवों के पद से हटा दिया. ये विधायक पार्टी से निलंबितजालेओ रियो, पुखाई, पोवांग कोनयक, शेतोई और तोविहोतो एयेमी (सभी एनपीएफ) और थॉमस (निर्दलीय)
BREAKING NEWS
नगालैंड के मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत
दो मंत्री बरखास्त, पांच विधायक पार्टी से निलंबितएजेंसियां, कोहिमानगालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग को मंगलवार को उस समय खुली बगावत का सामना करना पड़ा, जब एनपीएफ के बागी विधायक यह दावा करने लगे कि उन्होंने अपना एक नया नेता चुन लिया है. इसके बाद जेलियांग ने दो मंत्रियों को बरखास्त कर दिया. एनपीएफ के विधायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement