17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिणाम से निराश तो हैं हतोत्साहित नहीं : भगत

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक के बाद सुखदेव प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि चुनाव में अनुकूल परिणाम नहीं हाने से हमें निराशा जरूर है, पर हम हतोत्साहित नहीं है. बैठक में जिलाध्यक्षों का मंतव्य था कि समीक्षा बैठक में उम्मीदवारों की भी […]

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक के बाद सुखदेव प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि चुनाव में अनुकूल परिणाम नहीं हाने से हमें निराशा जरूर है, पर हम हतोत्साहित नहीं है. बैठक में जिलाध्यक्षों का मंतव्य था कि समीक्षा बैठक में उम्मीदवारों की भी उपस्थिति होनी चाहिए.
इसलिए आनेवाले दिनों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी समिति की बैठक दुमका में होगी. इसमें कांग्रेस के सभी प्रत्याशी भी शामिल होंगे. बैठक में निर्णय हुआ कि संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं की पहचान कर बूथ स्तर तक जिम्मेवारी दी जायेगी.
साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी सशक्त विपक्ष की भूमिका निभायेगी. इसमें पार्टी के सदस्यता अभियान 2011-15 पर विचार किया गया. तय किया गया कि प्रदेश कमेटी जिलावार प्रभारियों की नियुक्ति की जायेगी. जिला प्रभारी प्रखंड प्रभारी मनोनीत करेंगे. सदस्यता अभियान के तहत बूथ स्तर पर 25 सक्रिय कार्यकर्ताओं को चिह्न्ति किया जायेगा.
गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम चलेगा
कांग्रेस पार्टी ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए पंचायत स्तर पर ‘गांव-गांव, पांव-पांव’ जैसे कार्यक्रम चलायेगी. पार्टी एक साल के कार्यक्रमों का कैलेंडर जारी करेगी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ गुलफाम मुजीबी, महामंत्री अनादि ब्रह्म , शमशेर आलम, आलोक कुमार दूबे, रवींद्र सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, लाल किशोरनाथ शाहदेव, अजय राय, रामाश्रय प्रसाद, रमा खलखो, साबिर खान आदि मौजूद थे.
गैर आदिवासी को बनाया जाये प्रदेश अध्यक्ष : राकेश
पार्टी के पूर्व प्रवक्ता राकेश सिन्हा व सुधीर सिंह बैठक के दौरान ही प्रेस को बयान दे रहे थे. पार्टी कार्यालय के ऊपर में जिला अध्यक्षों की बैठक चल रही थी, नीचे दोनों नेताओं ने कहा कि प्रदेश में गैर आदिवासी को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. पार्टी ने ऐसे लोगों को भी टिकट दे दिया था, जिनमें जीतने की क्षमता नहीं थी. मामले में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सड़क पर बोलने वालों की बातों पर वह बयान नहीं देते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें