10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर एशिया हादसा : गोताखोरों ने फिर शुरू की तलाशी

सिंगापुर/जकार्ता. नौसैनिक गोताखोरों ने सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त एयर एशिया के विमान के मलबे में पीडि़तों के खोजने के प्रयास पुन: प्रारंभ कर दिये हैं. विमान के ब्लैक बॉक्स का अब तक कोई सिग्नल नहीं मिला है. बचाव दलों ने अपनी खोज को पूर्व की ओर बढ़ा दिया है, ताकि विमान के बडे भागों को चिह्नित […]

सिंगापुर/जकार्ता. नौसैनिक गोताखोरों ने सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त एयर एशिया के विमान के मलबे में पीडि़तों के खोजने के प्रयास पुन: प्रारंभ कर दिये हैं. विमान के ब्लैक बॉक्स का अब तक कोई सिग्नल नहीं मिला है. बचाव दलों ने अपनी खोज को पूर्व की ओर बढ़ा दिया है, ताकि विमान के बडे भागों को चिह्नित किया जा सके जिसके समुद्रतल पर होने का अनुमान है. मलयेशियाई नौसेना के प्रमुख अब्दुल अजीज जाफर ने ट्वीट कर कहा कि खोज अभियान को मौजूदा स्थान से पूर्वी दिशा में बढ़ाया गया है. एयरबस 320-200 विमान संख्या क्यूजी8501 28 दिसंबर को जावा के समुद्र में गिर गया था. इसमें 162 यात्री सवार थे. यह विमान सूराबाया से सिंगापुर की ओर जा रहा था. इंडोनेशिया के राष्ट्रीय खोज एवं बचाव अभियान निदेशक सूर्यादि बी सुप्रियादी ने बताया कि कम से कम पांच जहाज उपकरणों के साथ इस कार्य में लगे हैं जो विमान के ब्लैक बॉक्स की सिग्नल को पकड़ सकने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा, ‘यदि नौसैनिक गोताखोर मलबे को पाने में सफल नहीं होते हैं तब हम विशेष उपकरणों की सहायता से पानी के भीतर अवशेषों को ढूंढेगे और उन्हें बाहर निकालेंगे.’ रविवार को चार अन्य शव और विमान के अवशेषों के पांच बड़े भागों को समुद्र से निकाला गया था. बाद में खराब मौसम के चलते खोज अभियान रोक दिया गया. अब तक कुल 34 शव प्राप्त किये जा चुके हैं जिसमें से नौ की पहचान हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें