7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर पहुंच जायेगी आपकी जरूरत की दवा

फोटो—अमित 500 रुपये से उपर की दवा पर फ्री होम डिलिवरी- इजी दवाई के नाम से शुरू की गयी सेवा लाइफ रिपोर्टर @ रांचीअब दवा की खरीदारी के लिए आपको दवा दुकान जाने की जरूरत नहीं है. दवा की खरीदारी पर छूट के साथ आपकी दवा घर पहुंच जायेगी. इसके लिए आपको 500 रुपये के […]

फोटो—अमित 500 रुपये से उपर की दवा पर फ्री होम डिलिवरी- इजी दवाई के नाम से शुरू की गयी सेवा लाइफ रिपोर्टर @ रांचीअब दवा की खरीदारी के लिए आपको दवा दुकान जाने की जरूरत नहीं है. दवा की खरीदारी पर छूट के साथ आपकी दवा घर पहुंच जायेगी. इसके लिए आपको 500 रुपये के दवा की खरीदारी करनी पड़ेगी. इसपर 10 से 13 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. होम डिलिवरी के लिए आपको अलग से को शुल्क नहीं देना पड़ेगा. 500 रुपये से नीचे की खरीदारी में 30 रुपये का चार्ज देना पड़ेगा. दवा का बिल भी आपको दिया जायेगा. यह जानकारी सोमवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में इजी दवा के पोर्टल का शुभारंभ करते हुए प्रतीक कारीवाल और संदीप गाड़ोदिया ने दी. उन्होंने बताया कि खरीदारी के लिए आपको अपने चिकित्सक का परची डिलिवरी के समय देना होगा. डिलिवरी करने वाले कर्मचारी आपसे पैसा लेंगे एवं डॉक्टर की परची का मोबाइल से फोटो खीचेंगे. पैसा का भुगतान नगद, डेबिड और क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है.ऐसे करे दवा का ऑर्डर देवांश गाड़ोदिया, विभव सर्राफ और नीतीश सर्राफ ने कहा कि दवा मंगवाने के लिए आपको ऑर्डर ऑनलाइन पोर्टल, ई-मेल, फोन, एसएमएस, मोबाइल और व्हाट्स एप द्वारा किया जा सकता है. डिलिवरी के समय घर पर शुगर और ब्लड प्रेशर के जांच की सुविधा भी मिलेगी. बीपी की जांच नि:शुल्क और शुगर के लिए 25 रुपये देना होगा. छूट के साथ पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा भी मिलेगी. टॉल फ्री नंबर 1800123050, एसएमएस के लिए 9570600111/222 एवं फोन पर 0651-2332821 पर ऑर्डर किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें