तसवीर सुनील देंगे-एक्वा वर्ल्ड में बीएसएनएल कार्निवाल-2015 का समापनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीएक्वा वर्ल्ड में 28 दिसंबर से चला आ रहा ‘बीएसएनएल कार्निवाल-2015 का समापन रविवार को हो गया. अंतिम दिन ग्रुप डांसरों की टोली ने धूम मचाया. समापन के मुख्य अतिथि बीएसएनएल के जीएम ओमप्रकाश मौजूद थे. श्री प्रकाश ने कहा कि एक्वा वर्ल्ड ने आठ दिनों तक पूरे रांचीवासियों का मनोरंजन कराया. साथ ही ऐसे आयोजन से बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जगती है. मौके पर सुजीत कुमार, आरआर तिवारी, विभा, शैलेश सिंह, विकास शाहदेव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्निवाल के अंतिम दिन भी बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. इसमें हेल्दी बेबी शो आकर्षण का केंद्र रहा. इसमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कैलाश प्रसाद ने बच्चों की जांच की. इसके अलावा सबसे बड़ा झूठा, बेस्ट जुड़ा/हेयरस्टाइल, बंपर हाउजी, गोलगप्पे खाओ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. शाम को डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रतुल शाहदेव, राजेश प्रसाद, श्याम, अहसान अली, सत्यप्रकाश, संजय, हर्ष, विशाल, हिना, अनु, शिवम व अंकुर की भूमिका महत्वपूर्ण रही…………………..हेल्दी बेबी शो (0 से 2 वर्ष): एमी, आदिती अराध्या.(2 से 4 वर्ष): अनग, पेमसेंग व सौर्या.बेस्ट हेयरस्टाइल : अनुभा, प्रिया व संजना.गोलगप्पा खाओ : दक्षा, सीमाफैंसी ड्रेस प्रतियोगिता : ग्रुप ए: वंशिका, पेमसेंग, फनिशा.ग्रुप बी : आदिया, अक्षरा व शांभवी.बेस्ट आउटफिट(बच्चे): पंखुड़ी, मुस्कान व नीमेश.पुरुष वर्ग: सुधीर, अफरोज व बिमलेश.महिला: अंजलि, स्मिता व बलवीर.
BREAKING NEWS
ग्रुप डांसरों ने मचाया धूम
तसवीर सुनील देंगे-एक्वा वर्ल्ड में बीएसएनएल कार्निवाल-2015 का समापनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीएक्वा वर्ल्ड में 28 दिसंबर से चला आ रहा ‘बीएसएनएल कार्निवाल-2015 का समापन रविवार को हो गया. अंतिम दिन ग्रुप डांसरों की टोली ने धूम मचाया. समापन के मुख्य अतिथि बीएसएनएल के जीएम ओमप्रकाश मौजूद थे. श्री प्रकाश ने कहा कि एक्वा वर्ल्ड ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement