13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में फरवरी में शुरू होगा मोबाइल 6डी थियेटर

नयी दिल्ली. दिल्ली में एक नगरपालिका ने तीन जगहों पर सचल (मोबाइल) थियेटर शुरू करने का फैसला किया है जहां लोग छह आयामी (6डी) फिल्मों का आनंद ले सकेंगे. नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) निजी कंपनियों के साथ भागीदारी कर 18-20 सीटांे वाले मोबाइल थियेटरों का संचालन करेगी. ये थियेटर फरवरी में शुरू होने की […]

नयी दिल्ली. दिल्ली में एक नगरपालिका ने तीन जगहों पर सचल (मोबाइल) थियेटर शुरू करने का फैसला किया है जहां लोग छह आयामी (6डी) फिल्मों का आनंद ले सकेंगे. नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) निजी कंपनियों के साथ भागीदारी कर 18-20 सीटांे वाले मोबाइल थियेटरों का संचालन करेगी. ये थियेटर फरवरी में शुरू होने की उम्मीद है.एनडीएमसी के अध्यक्ष जलज श्रीवास्तव ने इस बारे में बताया, ये थियेटर मोबाइल वाहनों में लगे कंप्यूटर नियंत्रित प्रणाली हैं जिन्हें कनॉट प्लेस और सरोजिनी नगर समेत दिल्ली की तीन अलग अलग जगहों पर लगाया जायेगा. एक और जगह का अभी निर्धारण नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, बहुआयामी थियेटर नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक तकनीक पर आधारित होंगे जहां सीटें छह अलग अलग स्थितियों में घूम सकती हैं और पानी के छींटे, बारिश, बुलबुला, धुआं, कोहरा, बर्फ समेत 21 स्पेशल इफेक्ट्स का अनुभव होगा. इन सचल थियेटरों को एनडीएमसी के इलाके में स्थित उद्यानों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों में लगाया जायेगा.एनडीएमसी का कहना है कि यह राष्ट्रीय राजधानी में अपने तरह की पहल है. श्रीवास्तव ने कहा, यह दिल्ली में की जा रही अपने तरह की पहल है. उन्होंने बताया कि चयनित कंपनी या व्यक्ति वैन का तथा 6डी थिएटर लगाने का इंतजाम करेंगे. शो के लिए जिस पार्क में वह वाहन पार्क करेंगे वहां उनसे पार्किंग शुल्क लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें