रांची: अरगोड़ा थाना की पुलिस ने होमगार्ड की महिला जयंती तिग्गा से लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार चार लोगों को शनिवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे पेशेवर लुटेरे नहीं हैं. वे सिर्फ मौज मस्ती करने के लिए लूटपाट करते थे.
पूछताछ में सभी ने अपने को विद्यार्थी बताया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवक पेशेवर अपराधी हैं. जिन्हें जेल भेजा गया है, उनमें पुदांग ओपी क्षेत्र निवासी मो एजाज, फैसल अंसारी, समसुल अंसारी और आदिल रसीद शामिल हैं.
गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक कार भी बरामद किया है. कार का उपयोग युवक लूटपाट की घटना को अंजाम देने में करते थे. बरामद कार चोरी की है या नहीं, इसका सत्यापन पुलिस कर रही है.
जानकारी के अनुसार जयंती तिग्गा बिरसा चौक के समीप की रहनेवाली है और वर्तमान में होमगार्ड डीजी के आवास में पदस्थापित है. वह गत शुक्रवार को डय़ूटी पूरी कर होमगार्ड डीजी के आवास से ऑटो से अपने जा रही थी. हरमू चौक के पास पहुंचने पर कार में सवार चार युवकों में से एक ने महिला के हाथ से बैग छीना और अरगोड़ा चौक की ओर भाग गये. जयंती के मुताबिक बैग में मोबाइल और कुछ रुपये थे.
जयंती तिग्गा ने पुलिस को इस घटना की जानकारी देते हुए कार का नंबर (जेएच 10 बी- 0045) बताया. नंबर के आधार पर शुक्रवार देर रात तक अरगोड़ा थानेदार अवधेश ठाकुर ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी की. जिसके बाद घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पहले भी राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खास कर महिलाओं से लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं. गिरफ्तार कर जेल भेजे गये लोग और किन घटनाओं में शामिल थे, इसके संबंध में सत्यापन किया जा रहा है.