रांची: शनिवार को पटना में मौसम खराब होने के कारण जेट एयरवेज का विमान (कोलकाता-पटना) रांची डायवर्ट कर दिया गया. विमान दोपहर 12.30 बजे रांची में उतरा.
मौसम ठीक होने के बाद विमान दोपहर 2.00 बजे पटना के लिए उड़ा. विमान में 55 यात्री सवार थे. गो एयरवेज का विमान जी8-145 (दिल्ली-रांची) जिसका रांची आने का समय सुबह 9.10 बजे है. लेकिन मौसम खराब होने के कारण एटीसी ने उतरने की अनुमति नहीं दी.
विमान 45 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाता रहा. इसके बाद विमान को कोलकाता के लिए डायवर्ट किया गया. इसी बीच एटीसी ने पायलट से रांची एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति दी. इसके बाद विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा.