7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांसारूली स्वाथ्य्य उपकेंद्र में चोरी

फोटो: गेट का ताला टूटा हुआसिल्ली. मुरी ओपी थाना क्षेत्र के बांसारूली गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने केंद्र का ताला तोड़ कर वहां रखी 25 कुर्सी व सिंटेक्स (पानी की टंकी) उठा ले गये. इस संबंध में ओपी थाना मुरी में शिकायत दर्ज करा दी गयी […]

फोटो: गेट का ताला टूटा हुआसिल्ली. मुरी ओपी थाना क्षेत्र के बांसारूली गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने केंद्र का ताला तोड़ कर वहां रखी 25 कुर्सी व सिंटेक्स (पानी की टंकी) उठा ले गये. इस संबंध में ओपी थाना मुरी में शिकायत दर्ज करा दी गयी है. बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्तफोटो अलाव तापते ग्रामीणमुरी. सिल्ली, मुरी व आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को ठंड के बीच हुई हल्की बारिश ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी. बारिश के कारण बाजार में भीड़ भाड़ नहीं के बराबर रही. जगह-जगह लोग ठंड से बचने के लिए अलाव तापते दिखे.मुरी स्टेशन पर आवारा कुत्तों की भरमारफोटो स्टेशन पर कुत्तों की भरमारमुरी. मुरी स्टेशन व इसके आसपास के क्षेेत्रों में आवारा कुत्तों की भरमार हो गयी है. खाने का सामान लेकर जा रहे यात्रियों पर कई बार ये आवारा कुत्ते झपट पड़ते हैं. प्रशासन की ओर से कुत्तों को पकड़ने की दिशा में किसी तरह की पहल नहीं होने पर लोग परेशान हैं.कई टे्रनें विलंब से मुरी पहुंची मुरी. शुक्रवार को कई ट्रेनें विलंब से मुरी पहुंची. नयी दिल्ली झारखंड स्वर्ण जयंती हटिया एक्सप्रेस 12 घंटे, जम्मूतवी- टाटा-राउरकेला एक्सप्रेस 12 घंटे और झारखंड स्वर्ण जयंती नयी दिल्ली एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से मुरी पहुंची. ट्रेनों के विलंब होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें