एजेंसियां, नयी दिल्लीआपका बच्चा अंगरेजी तो बोल सकता है, लेकिन जब आप बूढ़े होंगे तो वह आपको छोड़ देगा. राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्र म के दौरान विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के प्रमुख रामेंद्र राय ने यह चेतावनी दी है. यह संस्थान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा हुआ है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार का सत्ता में आना यह संकेत है कि अब समय आ गया है, जब सांस्कृतिक युद्ध को नये स्तर पर ले जाया जाये.हर प्रखंड में विद्यालय प्रोजेक्ट के तहत आरएसएस वर्ष 2017 के पहले हर ब्लॉक में एक मॉडल स्कूल खोलना चाहता है. आरएसएस का एक अभियान युवाओं को अपने साथ जोड़ने का है. इस कड़ी में आरएसएस से जुड़े संगठनों का नया काम मिशनरीज के द्वारा चलाये जाने वाले स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं की ग्रोथ पता करना है.संघ परिवार से जुड़ी शैक्षणिक संस्थाओं जैसे शिशु मंदिर सेवा भारती, विद्या भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, भारत कल्याण प्रतिष्ठान और भारतीय जन सेवा संस्थान आदि के प्रमुखों की बैठक बताया गया कि ईसाई मिशनरियों द्वारा चलाये जा रहे स्कूलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके जवाब में ऐसे गुरु कुल और स्कूलों को शुरू करना है, जो सोचने के भारतीय तरीके को प्रोत्साहित करे.बैठक में तय किया गया कि लोगों में जागरूकता के लिए देशभर में कार्यक्र म आयोजित किये जायें. लोगों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जाये कि वे अपने बच्चों को हिंदुओं के द्वारा चलाये जा रहे स्कूलों में भेजें न कि मिशनरीज के स्कूलों में. राय ने बताया कि विद्या भारती संस्थान देशभर में करीब 40 हजार स्कूलों को संचालित करता है, जहां 40 लाख से अधिक छात्र पढ़ते हैं.
अंगरेजी दा बच्चे देते हैं माता-पिता को धोखा : संघ
एजेंसियां, नयी दिल्लीआपका बच्चा अंगरेजी तो बोल सकता है, लेकिन जब आप बूढ़े होंगे तो वह आपको छोड़ देगा. राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्र म के दौरान विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के प्रमुख रामेंद्र राय ने यह चेतावनी दी है. यह संस्थान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा हुआ है. नरेंद्र मोदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement