रांची: वैश्य सर्वोदय चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से बुधवार को वैश्य महापरिवार द्वारा मंत्री सीपी सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया. इस दौरान कांके रोड स्थित टिकली टोला में मंत्री के हाथों से गरीब, वृद्धों एवं विकलांगों को 110 कंबल दिये गये. महा परिवार के अध्यक्ष आनंद कोठारी ने मंत्री श्री सिंह से रांची शहर की सभी बस्तियों का समान रूप से विकास करने का आग्रह किया.
श्री कोठारी ने कहा कि उनकी संस्था टिकली टोला को गोद लेकर उसे एक आदर्श मोहल्ला बनायेगी. अभिनंदन समारोह में चंद्रभूषण जायसवाल, संजय चौरसिया, अशोक चौरसिया आदि उपस्थित थे.
किसी के बहकावे में न आयें आदिवासी समाज : वैश्य महापरिवार के अध्यक्ष आनंद कोठारी ने कहा कि राज्य में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा आदिवासी व गैर आदिवासी का मुद्दा उठा कर वैमनस्यता बढ़ायी जा रही है. संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि राज्य का मुख्यमंत्री आदिवासी ही होगा. वैसे भी एनडीए के 42 विधायकों में से 13 विधायक आदिवासी हैं, जबकि 29 विधायक गैर आदिवासी हैं. इसलिए इस मुद्दे को उठाना गैर कानूनी है.