14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं मिला ब्लैक बॉक्स

एजेंसियां, जकार्ता/सिंगापुरइंडोनेशिया के जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त एयर एशिया के विमान क्यूजी8501 का ब्लैक बॉक्स अब तक नहीं मिला है. मूसलधार बारिश, तेज हवाओं और तीन मीटर तक समुद्र में उठती लहरों के कारण राहत अभियान को रोक देना पड़ा था. लेकिन बाद में इसे फिर से शुरू किया गया. खोजकर्ता ध्वनि उपकरणों के जरिये […]

एजेंसियां, जकार्ता/सिंगापुरइंडोनेशिया के जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त एयर एशिया के विमान क्यूजी8501 का ब्लैक बॉक्स अब तक नहीं मिला है. मूसलधार बारिश, तेज हवाओं और तीन मीटर तक समुद्र में उठती लहरों के कारण राहत अभियान को रोक देना पड़ा था. लेकिन बाद में इसे फिर से शुरू किया गया. खोजकर्ता ध्वनि उपकरणों के जरिये एयरबस ए320-200 के मलबों की खोज कर रहे हैं. बुधवार को समुद्र से सात और शव निकाले गये. इनमें से एक व्यक्ति ने जीवनरक्षक जैकेट पहन रखी है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यात्रियों को पहले ही दुर्घटना की जानकारी मिल गयी थी.बरामद शवों में एक चालक दल के सदस्य का है. इंडोनेशिया के खोज एवं बचाव एजेंसी को सोनार इमेज मिली है. तसवीरों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विमान समुद्र में 30 से 50 मीटर की गहराई पर कहीं है. विमानन विशेषज्ञों का मानना है कि विमान पानी से टकराने के बाद टूटा है. इसलिए इसका मलबा मिलने में ज्यादा मुश्किल नहीं आयेगी. सुराबाया में प्रशासन ने शवों को अस्पताल ले जाने के लिए 130 एंबुलेंस की व्यवस्था की है, ताकि परिजनों के डीएनए एकत्र कर शवों की पहचान की जा सके.आंसू से भीगी आंखों ने की प्रार्थनाइधर, अपने करीबी लोगों को खोनेवाले दर्जनों शोकाकुल परिजनों ने आंखें बंद कर और अपने हाथों को ऊपर उठा कर ईश्वर के समक्ष ‘समर्पण’ गीत गाये. इस दौरान एक पादरी के शब्दों ने दुख की इस घड़ी में उन्हें ढाढ़स बंधाया. पादरी ने कहा, ‘हमारा ईश्वर बुरा नहीं है. हम धीरे-धीरे एक दिन इस बात को समझेंगे. इससे भी कुछ बेहतर निकल कर आयेगा. दुनिया में कई तरह के इम्तिहान होते हैं. यीशु में हमें यकीन रखना चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें